-साई सुदर्शन का शतक, पल्लीकल के साथ 196 रनों की साझेदारी से मैच रोमांचक हुआ
-आस्ट्रेलिया ए ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 139 रन बनाए
ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैकॉय में साई सुदर्शन (102) के शतक और देवदत्त पल्लीकल (88) के साथ तीसरे विकेट की साझेदारी में बने 196 रनों ने भारत ए को वापसी तो कराई लेकिन तीसरे दिन आस्ट्रेलिया ए टीम की दूसरी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके। अनाधिकृत टेस्ट मैच में अब अंतिम दिन आस्ट्रेलिया ए के बल्लेबाजों को जीत के लिए 86 रनों की और जरूरत है, जबकि भारतीय गेंदबाजों को विजय दर्ज करने के लिए इस लक्ष्य से पहले सात विकेट निकालने हैं।
सुदर्शन का शतक, पल्लीकल की भी शानदार बल्लेबाजी
इंडिया ए के लिए साईं सुदर्शन ने नौ चौकों से सजी अपनी सुरक्षात्मक शतकीय पारी से मैच को भारत की दिशा में मोड़ने का प्रयास किया। पड्डीकल ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान सिर्फ छह चौके लगाए। दोनों ने मेजबान गेंदबाजों को काफी परेशान किया लेकिन एक बार इस जोड़ी के टूटने के बाद आस्ट्रेलिया ए को भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। सिर्फ ईशान किशन ने दो छक्के और तीन चौके जड़ 32 रनों की पारी के साथ गेंदबाजों का थोड़ा विरोध किया लेकिन जल्दी ही टीम 312 रन बनाकर आउट हो गई।
आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य
आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य मिला और मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और मानव सुधार ने 85 रन तक पहुंचते-पहुंचते एक-एक विकेट लेकर मैच में थोड़ा रोमांच ला दिया था लेकिन उसके बाद गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली। आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन खेल खत्म होने तक बोर्ड पर तीन विकेट पर 139 रन टांग दिए थे।
भारत को जीत के लिए करना होगा कुछ अलग प्रदर्शन
सैम कॉन्स्टॉस (16), मार्क हैरिस (36), कैमरन बैनक्राफ्ट (16) के विकेट गिर चुके हैं। लेकिन क्रीज पर जमे कप्तान नेथन मैकस्वीनी 47 और बो बेब्स्टर 19 रन रन बनाने के अलावा चौथे विकेट पर 44 रन जोड़ चुके हैं, इसलिए भारतीय गेंदबाजों को जीत के लिए बाकी बचे रन डिफेंड करने के लिए शानदार गेंदबाजी करनी होगी।