लखनऊ। चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव वो बुरा वक्त काफी पीछे छोड़ आए हैं जब अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम इंडिया से बाहर बैठा दिया जाता था। अब वह सफलता की गारंटी बन चुके हैं। शुक्रवार को उनकी (Kuldeep Yadav) की गेंदबाजी बता दिया कि अब उनको और इग्नोर नहीं किया जा सकता।
कुलदीप ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG vs DC) के खिलाफ जैसा प्रदर्शन किया, उसे देखकर कहा जा सकता है कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए इस जादुई स्पिनर के नाम पर चयनकर्ताओं ने मन ही मन मुहर लगा दी होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन का श्रेय सहयोगी स्टॉफ और फीजियो पैट्रिक और विवेक की को दिया है, जिन्होंने उनकी वापसी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कुलदीप यादव चोट के कारण कैपिटल्स के पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की. कलाई के स्पिनर ने अपनी तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस (8) को आउट किया और उसके बाद एलएसजी के इन-फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन को शून्य पर आउट किया। साफ है कि टी 20 विश्व कप की टीम में कुलदीप यादव की अनदेखी भारी पड़ सकती है।