यूपीसीए : आरोपों पर बोले संजय, हाशिए पर चल रहे एक नेता की छटपटाहट

0
65

-मीडिया मैनेजर ने यूपीसीए पर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकारा
– कहा, टैक्स चोरी करने वाले 140 करोड़ का टैक्स नहीं भरा करते

कानपुर। प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री मोहसिन रजा यूपीसीए पर यूपी की टीमों में चयन के लिए खिलाड़ियों से वसूली और टैक्स चोरी के आरोप लगाते हुए पिछले कुछ दिनों से हल्ला बोल अभियान चला रहे हैं। अब उसके जवाब में यूपीसीए के एक तेज तर्रार युवा पदाधिकारी और नए मीडिया मैनेजर डॉ. संजय कपूर ने मोर्चा संभाला है। उन्होंने यूपीसीए पर लगे टैक्स चोरी और चयन प्रक्रिया में धांधली के आरोपों को सिरे से नकारते हुए इस बयानबाजी को अपनी पार्टी में हाशिए पर चल रहे एक नेता की छटपटाहट बताया है।

डॉ. कपूर ने शनिवार को आरोपों का जवाब देने के लिए गैंजेंस क्लब में प्रेस काफ्रेंस में कहा कि यह पार्टी से भुला दिए गए एक नेता की फिर से लाइम लाइट में आने के लिए की जा रही बयान बाजी है। हम यूपीसीए की छवि खराब करने वाले इन बेबुनियाद आरोपों का खंडन करते हंै। चयन में धांधली और पैसे लेकर खिलाड़ियों को टीम में जगह देने के आरोपों को सिरे से नकारते हुए उन्होंने कहा कि यूपीसीए की टीमों का चयन साफ सुथरे तरीके और पारदर्शिता के साथ किया जाता है। टीमों में पूरे प्रदेश से सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को चुना जाता है जो जगह बनाने के काबिल होते हैं।

डॉ. कपूर ने उदाहरण देते हुए कहा कि 2005 से पहले तक यूपी के सिर्फ तीन खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बना पाए थे लेकिन अब संघ के प्रयासों से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जगह बना चुके हैं। जहां तक पैसे लेकर खिलाड़ियों का टीम में चयन करने की बात है तो सिर्फ इतना बताएं कि क्या उस खिलाड़ी ने भी पैसे दिए होंगे जो आज टीम इंडिया का स्टार है। वह जब टीम में आया था तब उसके पिता डिलीवरी मैन थे। यूपीसीए के कुछ लोगों पर मुकदमें दर्ज होने पर कहा कि सबूत के बिना किसी पर आरोप लगाना गलत है। ऐसे आरोप अदालत में टिकते नहीं हैं। आरोप लगाने से पहले कम से कम तथ्यों की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम पर आरोप लगाया जा रहा है कि हम टैक्स की चोरी कर रहे हैं, तो बता दें कि संघ ने बीते वित्तीय वर्ष140 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स दिया है और उसे आठ करोड़ रुपए आयकर विभाग से प्रतिभुगतान (रियंबर्स) के रूप में मिले हैं। डॉ. कपूर ने कहा कि नया यूपीसीए संघ को बदनाम करने के इरादे से लगाए गए आधारहीन आरोपों पर शांत नहीं बैठेगा बल्कि गलत बयानी करने वालों को जवाब देगा। खास बात यह रही कि न तो प्रेस काफ्रेंस और न ही स्पोर्ट्स लीक से बातचीत के दौरान डॉ. कपूर ने संघ पर आरोप लगाने वाले पूर्व रणजी खिलाड़ी मोहसिन रजा का एक बार भी नाम लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here