– दो साझेदारियों ने बनाई बात, नीतीश राणा और रिंकू सिंह की अच्छी पारियां
– यूपी के गेंदबाज दूसरी पारी में भी चलते हैं तो पंजाब पर सीधी जीत संभव
संजीव मिश्र
कानपुर। रणजी में यूपी के लिए यह सीजन का सबसे सुनहरा दिन था। यह समझ लीजिए कि दो मैचों में अंधकार में गौते लगाती रही टीम के लिए चंडीगढ़ के मुलानपुर में रविवार को नई सुबह हुई। सात्विक चिकारा की जगह शामिल किए गए माधव कौशिक (128 रन, 17 चौके) ने पूरे दिन बल्लेबाजी के साथ अविजित शतक ठोक पंजाब के खिलाफ उसी के मैदान में यूपी को पहली पारी में लीड दिलवा दी। पहले दिन जब स्टम्प का समय घोषित किया गया तब यूपी की टीम तीन विकेट पर 293 के स्कोर पर काफी मजबूत स्थिति में थी। अब तक यूपी की बढ़त 83 रन की हो चुकी है।
यूपी के दो मैच खराब हो चुके हैं। इस लिहाज से यदि लम्बी लीड लेने के बाद उसके गेंदबाज पहली पारी का प्रदर्शन दोहराते हुए पंजाब को दूसरी पारी में भी सस्ते में समेटते हैं तो यहां सीधी जीत की उम्मीद भी बन सकती है, क्योंकि अभी भी इस मैच में पूरे दो दिनों का खेल बाकी है। लेकिन इसके लिए यूपी के बल्लेबाजों को तीसरे दिन पहले सेशन में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके कम से कम सवा से डेढ़ सौ रन और जोड़ने होंगे। इसके बाद पंजाब की बल्लेबाजों पर दबाव भी बनाना होगा।
एलीट ग्रुप सी के तीसरे राउंड में सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक के अलावा रिंकू सिंह भी अभी क्रीज पर हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट की साझेदारी में 88 रन बन चुके हैं। उनका बल्ला यदि तीसरे दिन भी चलता है तो यूपी के लिए काम और आसान हो जाएगा। इस मैच में यूपी को आउट राइट विक्ट्री मिलती है तो पिछले दो मैचों के खराब प्रदर्शन का काफी कुछ डैमेज कंट्रोल हो सकता है।
दूसर दिन माधव कौशिक ने शानदार शतकीय पारी खेल टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीत लिया। हालांकि फार्म में चल रहे कप्तान आर्यन जुयाल इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके लेकिन कौशिक ने पहले प्रियम गर्ग के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 और फिर नीतीश राणा के साथ तीसरे विकेट पर 120 रनों की साझेदारी कर पहले दो मैचों जैसे खराब प्रदर्शन को दोहराने से बचा लिया। राणा फॉर्म में लौटते दिखे और उन्होंने अपनी अर्द्धशतकीय पारी से यूपी की मदद की।
इस मैच में पहले गेंदबाजों ने अपनी भूमिका को सही तरीके से अंजाम दिया उसके बाद बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। कप्तान आर्यन जुयाल (16) और प्रियम गर्ग (27) जरूर जल्दी आउट हो गए लेकिन एकादश में एक मौका और पाने वाले नीतीश राणा (66 रन, 11 चौके) की अर्द्धशतकीय पारी और उसके बाद रिंकू सिंह (नाबाद 46, एक छक्का, पांच चौके) ने यूपी के लिए एक सुनहरे दिन की ्क्रिरप्ट लिखी। पंजाब के लिए पहले दो विकेट मीडियम पेसर गुरनूर बराड़ और तीसरी सफलता लेगी मयंक मारकंडे के हिस्से आई। यूपी टीम के लिए अभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों का काम अधूरा ही है, जो पहले दो दिनों के प्रदर्शन को अगले दो दिनों में भी जारी रखने पर ही पूरा हो सकता है।