रविचन्द्रन अश्विन ने माना, लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा

0
19

-दिग्गज स्पिनर ने कहा- जीतना है तो हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी
– बोले- हम अंतिम विकेट जल्दी चाहेंगे, यहां एक-एक रन की अहमियत

मुंबई। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन का मानना है कि इस मैच में रिजल्ट तभी भारत के पक्ष में आएगा जब भारतीय बल्लेबाज लक्ष्य हासिल करने के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां एक-एक रन की काफी अहमियत है, इसलिए हम कल अंतिम विकेट जल्दी लेने का प्रयास करेंगे।

ऊंट किस करवट बैठेगा अभी तय नहीं

वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मुकाबले में परिणाम किसके पक्ष में आएगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इतना तय है कि मैच में किसी एक टीम के पक्ष में रिजल्ट जरूर निकलेगा। दूसरे दिन कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 171 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे। इस समय कीवी टीम के पास कुल 143 रनों की बढ़त है, जबकि उसका एक विकेट गिरना बाकी है।

इस विकेट पर चौथी पारी खेलना आसान नहीं

दूसरे दिन के खेल के बाद अश्विन ने कहा कि इस विकेट पर चौथी पारी खेलना कतई आसान नहीं होगा। अश्विन ने ब्रॉडकास्टर से बात करते कहा कि हमें न्यूजीलैंड का अंतिम विकेट रविवार सुबह जल्द ही लेने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि एक-एक रन कीमती होगा। इस पिच पर हमें जो भी टारगेट मिलता है उसे प्राप्त करने के लिए बढ़िया बल्लेबाजी करनी पड़ेगी।

विकेट पर स्लो उछाल से भी आश्चर्य में हैं अश्विन

अश्विन ने विकेट में उछाल को लेकर भी आश्चर्य जताते हुए कहा कि उम्मीद थी कि इस विकेट पर काफी अच्छी उछाल देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यहां काफी स्लो उछाल है जो अमूमन मुंबई के विकेट पर देखने को नहीं मिलती है, जिसमें ड्रेसिंग रूम की तरफ वाले एंड से गेंदबाजी करने पर पिच काफी सपाट है और उसमें उछाल भी काफी कम देखने को मिला है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here