13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप : 38 स्वर्ण पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे खिलाड़ी

0
22

लखनऊ। देशभर के बेहतरीन पेंचक सिलाट खिलाड़ी 9 से 12 मई तक लखनऊ में आयोजित होने वाली 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप-2025 में दांव पर लगे 38 स्वर्ण पदकों के लिए चुनौती पेश करने उतरेंगे।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 9 से 12 मई तक आयोजन

इस चैंपियनशिप का आयोजन इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के तत्वावधान में पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में किया जाएगा।

38 टीमों से प्रतिभाग करेंगे 800 खिलाड़ी

एसोसिएशन के चेयरमैन अनूप गुप्ता (भाजपा प्रदेश महामंत्री व सदस्य विधान परिषद) और आयोजन सचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि चार दिवसीय इस चैंपियनशिप में में 20 पुरुष एवं 18 महिला वर्गों सहित कुल 38 वर्गों में स्पर्धाएं होंगी। चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा व महाराष्ट्र सहित 28 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों की टीमें भाग लेंगी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने जानकारी दी कि चैंपियनशिप में सर्विसेज, आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स की टीमें भी भाग लेंगी। चैंपियनशिप में 38 टीमों से 800 खिलाड़ी (450 पुरुष व 350 महिला) हिस्सा लेंगे और दांव पर लगे 38 स्वर्ण, 38 रजत एवं 76 कांस्य पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। चैंपियनशिप के लिए प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ी आठ मई तक पहुंच जाएंगे।

एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि पेंचक सिलाट एक पारंपरिक इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट है, जो गति, लचीलापन और मानसिक संतुलन पर आधारित है। भारत में यह खेल लगातार लोकप्रिय हो रहा है। इसकी विशेषता यह है कि यहां भारतीय संस्कृति की झलक मिलती है। इसमें खिलाड़ी खेल से पहले हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं और पुरुष खिलाड़ी को पुत्र व महिला खिलाड़ी को पुत्री कहकर संबोधित किया जाता है।

एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहजानंद राय (क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरखपुर क्षेत्र) ने बताया कि सभी मुकाबले अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार कराए जाएंगे और विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान के साथ-साथ एशियन चैंपियनशिप व अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

चैंपियनशिप की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मार्शल आर्ट प्रेमियों को रोमांचक और हाईवोल्टेज मुकाबलों का अनुभव मिलेगा। बताते चले कि इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन भारत सरकार के खेल व युवा मामले मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है तथा यह खेल आल इंडिया पुलिस गेम्स, आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलो इंडिया बीच गेम्स में भी शामिल है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here