लखनऊ। द्वितीय नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप-2024 का आयोजन 8 दिसंबर 2024 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में किया जाएगा।
कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में सब जूनियर, जूनियर, कैडेट और सीनियर श्रेणी में स्पर्धाएं होंगी।
कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव शोभित पाण्डेय के अनुसार चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, ओडिशा, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की टीमों से 350 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
इस चैंपियनशिप में प्रतिभागी खिलाड़ी 120 वर्गो की स्पर्धाओं में दांव पर लगे 120 स्वर्ण, 120 रजत व 240 कांस्य पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
चैंपियनशिप का उद्घाटन आठ दिसंबर को सुबह 11 बजे लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी व लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डा.आनन्द किशोर पाण्डेय के करकमलों द्वारा किया जाएगा।