करुण नायर से और क्या अपेक्षा है चयनकर्ताओं को, विजय हजारे ट्रॉफी में इसी सत्र जड़ चुके हैं 5 शतक

0
6

हर कोई करुण नायर की फॉर्म की चर्चा कर रहा है। हर गेंदबाज के लिए उनका विकेट एक सपना बनकर रहा गया है। लेकिन एक तरफ तो टीम इंडिया रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को खराब फॉर्म के बावजूद उन्हें टीम इंडिया से बाहर नहीं कर पा रही है, वहीं दूसरी ओर करण शर्मा जैसे बल्लेबाज कमाल के फॉर्म में होने के बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं की नजर में नहीं आ पा रहे हैं। करण नायर ने मौजूद सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में एक दो नहीं बल्कि पांच शतक ठोक दिए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान वह सिर्फ एक बार ही आउट हुए हैं।

इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक भी जड़ा है। करुण नायर के फॉर्म को देखते हुए उनकी टीम इंडिया में वापसी को लेकर एक बार फिर बात उठने लगी है। भारतीय बल्लेबाज करुण नायर विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 6 पारियों में 664 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक जड़े हैं और उनका औसत 664 का है। राजस्थान के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में सिर्फ 82 गेंदों पर 122 रनों का पारी खेलते हुए उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया के चयनकर्ताओंं को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है। करुण नायर का लिस्ट ए क्रिकेट में यह लगातार चौथा शतक है। इसी शतक के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

करुण नायर ने रविवार को लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार चौथा शतक लगाकर एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड स्थापित किया। अब वह इस फॉर्मेट में बैक-टू-बैक शतक लगाने के मामले में कुमार संगकारा, देवदत्त पडिक्कल और अल्वीरो पीटरसन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। यह रिकॉर्ड तमिलनाडु के एन जगदीसन के नाम है। उन्होंने लगातार पांच शतक जड़े थे।

नायर ने 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान के खिलाफ विदर्भ के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नेतृत्व दिया। उनकी 82 गेंदों पर 13 चौकों और पांच छक्कों की मदद से खेली गई आक्रामक 122 रनों की पारी ने विदर्भ को नौ विकेट से जीत दिलाई और टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश करने में मदद की। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 122*, 112, 111*, 122*, 163*, 44* रनों की पारी खेली है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here