38वें राष्ट्रीय खेल : वुशू में शनिवार को यूपी का जलवा, 4 स्वर्ण सहित जीते 7 पदक

0
9

लखनऊ। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के लिए तब सुपर शनिवार बन गया जब वुशू खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए। देहरादून में हुई वुशू की स्पर्धाओं में शनिवार को सूरज यादव, अभिषेक तंवर, प्रेरणा व श्रुति ने स्वर्णिम सफलता हासिल कर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया। इसी के साथ भानू सिंह ने रजत पदक जीता जबकि दो खिलाड़ियों को कांस्य पदक मिले।

सूरज यादव, अभिषेक तंवर, प्रेरणा व श्रुति ने हासिल की स्वर्णिम सफलता

उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शनिवार को 4 स्वर्ण, 1 रजत व 2 कांस्य पदक जीत लिए है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश अब तक राष्ट्रीय खेलों में 4 स्वर्ण, 2 रजत व 4 कांस्य सहित कुल 10 पदक अपने नाम कर चुका है।

वूशु के सांडा इवेंट में पुरुष 70 किग्रा भार वर्ग में वाराणसी के सूरज यादव ने एवं गौतमबुद्ध नगर के अभिषेक तंवर ने 90 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। सांडा इवेंट के महिला वर्ग में यूपी पुलिस की प्रेरणा ने 60 किग्रा भार वर्ग एवं यूपी पुलिस की ही श्रुति सरवैया ने 70 किग्रा भार वर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की। आगरा के भानू सिंह ने ताउलू वर्ग के अंतर्गत चियांगशु में रजत पदक जीता। सांडा इवेंट के महिला वर्ग में 52 किग्रा में मनीषा भाटी व 70 किग्रा में शिवानी को कांस्य पदक मिले।

उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के सचिव मनीष कक्कड़ ने पदक विजेताओं को बधाई देते हुए जानकारी दी कि कि इन खेलों में उत्तर प्रदेश के वुशू खिलाड़ियो ने 4 स्वर्ण, 2 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 9 पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया और ओवरऑल चौथे स्थान पर रहे। इस मोके पर यूपी के कंटिजेंट असिस्टेंट एसके तिवारी, यूपी वुशू टीम कोच सुनील कुमार प्रजापति, रामदास रावत के साथ पीआर पाण्डेय, नेहा कश्यप व अमित शर्मा भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here