तृतीय अधीर दुबे टी-20  क्रिकेट : अफसर सिद्दीकी ने कॅरियर लायंस को दिलाई जीत

0
11

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अफसर सिद्दीकी (101) के आतिशी शतक से कॅरियर लायंस ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्मैश क्लब को 79 रन से हराया।

पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर कॅरियर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 2 विकेट पर 200 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अफसर सिद्दीकी (101 रन, 63 गेंद, 6 चौके, 8 छक्के) ने  आतिशी शतक लगाया।

उनके जोड़ीदार डा.मुस्तफा नदीम (63 रन, 44 गेंद, 9 चौके) ने अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 135 रन की शतकीय साझेदारी की। जवाब में स्मैश क्लब 7 विकेट पर 121 रन ही बना सका।

गोल्डी सिंह (61 रन, 45 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) ने सर्वाधिक रन बनाए। कॅरियर लायंस से पुनीत वाधवानी ने 19 रन देकर चार विकेट की सफलता पाई।

दूसरे मैच में तारिक क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ द मैच जसविंदर सिंह (51) की अर्धशतकीय पारी की सहायता से लाइव टी एक्सप्रेस को 24 रन से शिकस्त दी। तारिक क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 181 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज जसविंदर सिंह (51 रन, 27 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) ने आतिशी अर्धशतक जड़ा। प्रियेश ने 24 व विनोद सिंह ने 19 रन जोड़े।

जवाब में लाइव टीवी एक्सप्रेस निर्धारित ओवर में 157 रन पर आल आउट हो गया। साकेत मिश्रा (59) के अर्धशतक के अलावा पीयूष कुसुमवाल (32) व पीयूष (20) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। तारिक क्रिकेट क्लब से अमित पाठक, तारिक व डा.अरुण ने दो-दो विकेट साझा किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here