लखनऊ। लखनऊ को 59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रास कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 15 दिसंबर 2024 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा।
इस बारे में मंगलवार को जारी एक पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार ने की।पत्र के अनुसार यह चैंपियनशिप पुरुष व महिला वर्ग के साथ अंडर-20, अंडर-18 व अंडर-16 आयु वर्ग में आयोजित होगी।
इसमें पुरुष व महिला वर्ग में 10 किमी. की रेस होगी। इसके अलावा अंडर-20 आयु वर्ग में बालकों में 8 किमी. व बालिकाओं में 6 किमी., अंडर-18 में बालकों में 6 किमी. व बालिकाओं में 4 किमी.और अंडर-16 आयु वर्ग में बालक व बालिकाओं के लिए 2 किमी.की रेस होगी। इस चैंपियनशिप में आयु प्रमाणपत्रों की सघन जांच होगी वहीं नाडा की टीम के दायरे में भी प्रतिभागी एथलीट रहेंगे।
उन्होंनें बताया कि आयु सीमा की योग्यता अंडर-20 आयु वर्ग के लिए 16-1-2005 से 15-1-2007 होगी। वहीं अंडर-18 आयु वर्ग के लिए 16-1-2007 से 15-1-2009 और अंडर-16 आयु वर्ग के लिए 16-1-2009 से 15-1-2011 होगी।
इस मेजबानी पर हर्ष जताते हुए लखनऊ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण ने कहा कि ये लखनऊ एथलेटिक्स जगत के लिए ये काफी महत्वपूर्ण पल है। उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियमों के दायरे में होने वाली इस चैंपियनशिप की सफल और भव्य मेजबानी के लिए हम पूरी तरह तैयार है।