– जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल का डे-नाइट मैच बना पुलिसकर्मियों के लिए उम्मीद की किरण
– मैत्री मैच के दौरान आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और समाजसेवा का दिया गया संदेश
-हर एक ‘सिक्सर’ पर एक पुलिसकर्मी की आंख का ऑपरेशन कराया जाएगा
– सीपी इलेवन की टीम ने दो रन से जीता मैच, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार
‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’
कानपुर। पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले की पीड़ा के बीच जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल ने टीएसएच मैदान पर मानवता की अनूठी मिसाल पेश की। शनिवार को आयोजित डे-नाइट क्रिकेट मुकाबले में खेल भावना के साथ-साथ समाज सेवा और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया गया।
‘यूनिटी और चैरिटी’ थीम पर खेले गए इस मुकाबले में सीपी इलेविन की टीम ने केआईजेसी इलेवन के खिलाफ दो रन से जीत दर्ज की। मैच की खास बात यह रही कि हर एक ‘सिक्सर’ पर एक पुलिसकर्मी की आंख का ऑपरेशन कराया जाएगा, जिससे उनकी दुनिया फिर से रोशन हो सके।
कार्यक्रम की अगुवाई जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के अध्यक्ष प्रणित अग्रवाल ने की, जबकि उपाध्यक्ष (स्पोर्ट्स) संदीप चंडक और कप्तान अमल गुप्ता ने टीम का नेतृत्व किया। मैदान में ‘लेट्स फाइट टेररिज्म टुगेदर’ और ‘लेट्स प्ले फॉर द विजन’ जैसे नारे गूंजते रहे। हर शॉट समाज सेवा की एक नई कहानी लिख रहा था और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता के संकल्प को मजबूत कर रहा था।
टीएसएच मैदान में उमड़े दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर माहौल को भावुक और जोशीला बना दिया। यह मुकाबला केवल खेल नहीं, बल्कि वर्दीधारी नायकों के प्रति सम्मान और सहयोग का प्रतीक बन गया।
मैच के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले और 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
जेसीआई सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ितों की याद में सफेद गुब्बारे उड़ाए और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। आयोजन खेल, समाजसेवा और देशभक्ति की त्रिवेणी बनकर उभरा, जिसने यह साबित कर दिया कि नेक इरादों से खेल का हर शॉट किसी की जिंदगी में नई रोशनी ला सकता है। जेसीआई अध्यक्ष प्रणित अग्रवाल ने कहा, “पुलवामा जैसी घटनाएं हमारे देश की आत्मा को झकझोरती हैं। हम मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और हर निर्दोष को न्याय मिले।”
केआईजेसी ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीपी इलेवन ने 18.5 ओवर में 121 रन बनाए। सीपी इलेवन की ओर से अखिल कुमार ने 31 रन बनाए, जबकि राजेश कुमार ने 16 रनों का योगदान दिया।
जवाब में केआईजेसी ब्लास्टर की टीम निर्धारित ओवरों में 119 रन ही बना सकी। केआईजेसी की ओर से अमल ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, जबकि मनीश 29 रन बनाए। सीपी इलेवन के गेंदबाज एस. हसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाए।
इस रोमांचक मुकाबले में सीपी इलेवन ने केआईजेसी ब्लास्टर को दो रन से हराकर जीत दर्ज की। प्रांजल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। अखिल कुमार को ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’, एस. हसन को ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’, जबकि प्रांजल को ही ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक’ घोषित किया गया। अमल गुप्ता और करन दवे को ‘सबसे ज्यादा छक्के’ लगाने के लिए सम्मानित किया गया।