हरियाणा में ‘आप’ की गिल्ली उड़ी, 88 सीटों पर स्कोर शून्य, अधिकांश उम्मीदवारों को हजार वोट भी नहीं मिले

0
17

चंडीगढ़। हरियाणा के चुनाव नतीजे आम आदमी पार्टी के लिए चौंकाने वाले रहे। सभी सर्वे को गलत साबित करते हुए हरियाणा में बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए जरूरी नंबर जुटा लिए। वहीं इस चुनाव में सबसे खराब प्रदर्शन आम आदमी पार्टी का रहा है, जो 88 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन उसे एक भी सीट हासिल नहीं हुई। यहां तक कि उसके ज्यादातर उम्मीदवार एक हजार वोट भी हासिल करने के लिए तरसते दिखे।

केजरीवाल जब जेल में बंद थे तो उन्हें हरियाणा का लाल बनाकर पेश किया गया था। उनकी पत्नी ने कैंपेनिंग के दौरान बताया था कि केजरीवाल हरियाणा से ही हैं। लेकिन हरियाणा की जनता ने केजरीवाल को पूरी तरह नकार दिया।

आप उम्मीदवारों का खराब प्रदर्शन
फिरोजपुर: वसीम जफर हारे- 234 वोट मिले
गन्नौर: सरोज बाला हारीं- 174 वोट मिले
गढ़ी सांपला: प्रवीण हारे- 895 वोट मिले
ऐलनाबाद: मनीष अरोड़ा हारे, सिर्फ 885 वोट मिले
फरीदाबाद: आप उम्मीदवार प्रवेश मेहता हारे- सिर्फ 926 वोट मिले
बावल: जवाहर लाल हारे- 581 वोट मिले
बवानी: धर्मबीर हारे- 646 वोट मिले
बहादुरगढ़: कुलदीप सिंह छिकारा हारे- 966 वोट मिले
बादली: हरपाल सिंह हारे- 601 वोट मिले
अटेली: सुनील राव हारे- 220 वोट मिले
अंबाला कैंट: राज कौर गिल हारीं- 524 वोट मिले
आदमपुर: भूपेन्द्र बेनीवाल-1629 वोट मिले
अंबाला सिटी सीट: केतन शर्मा- 1492 वोट मिले
असंध: अमनदीप सिंह जुंडला- 4281 वोट मिले
बड़हरा: राकेश चंदवास- 1195 वोट मिले
बड़खल: ओम प्रकाश वर्मा-सिर्फ 1681 वोट मिले
बादशाहपुर: बीर सिंह बीरू सरपंच-सिर्फ 12943 वोट मिले
बल्लभगढ़: रवींद्र फौजदार- 6634 वोट मिले
बरोदा: संदीप मलिक-सिर्फ 1286 वोट मिले
बरवाला: छत्तरपाल सिंह हारे- 2543 वोट मिले
बेरी: सोनू- सिर्फ 1682 वोट मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here