आरव वर्मा ने रचा इतिहास: 5 साल की उम्र में बनाया होला हूप वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
10

लखनऊ। सीएमएस राजाजीपुरम के पांच वर्षीय आरव वर्मा ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए होला हूप को लगातार 1 घंटा 20 मिनट तक कमर से घुमा कर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। यह नया विश्व रिकॉर्ड आधिकारिक रूप से  योगासन बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड काउंसिल में दर्ज कर लिया गया है।

काउंसिल की चीफ एडिटर डॉ मालविका बाजपेयी ने जानकारी दी कि रिकॉर्ड की विस्तृत जांच के बाद इसे 24 मई 2025 को मान्यता प्रदान की गई। इस अवसर पर आरव को वर्ल्ड रिकॉर्ड मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

आरव वर्मा को यह गौरव महज पांच वर्ष आठ माह और 22 दिन की उम्र में प्राप्त हुआ, जिससे वह योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बालक बन गए।

आरव ने यह रिकार्ड केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गत 20 मई 2025 को आयोजित योगाथान योगासन स्पोर्ट्स कप 2025 के दौरान बनाया था। इस अवसर पर  शहर के कई गणमान्य नागरिकों सहित 250 से अधिक खिलाड़ियों की मौजूदगी रही।

यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड आरव ने 20 मई 2025 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित योगाथॉन योगासन स्पोर्ट्स कप 2025 के दौरान बनाया। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिकों सहित 250 से अधिक खिलाड़ी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉक्टर सैयद रफत जुबैर रिजवी,

योगासन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल के सीईओ आचार्यश्री डॉ यश पाराशर व लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना भी मौजूद हरे। इस दौरान इन सभी ने इस नन्हें खिलाड़ी के हौसले को सराहा और उसके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here