कानपुर। कानपुर की कलाकार नीतू भसीन ने अपनी शानदार कला से शहर का नाम रोशन किया है। उन्हें Talentila Foundation के International Virtual Art Exhibition & Contest 2025 में सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दुनियाभर की महिला कलाकारों की रचनात्मकता और योगदान को मान्यता देने के लिए प्रदान किया गया है।
नीतू की पेटिंग्स में विभिन्न शैलियां शामिल हैं, जिनमें रंगीन मधुबनी चित्रकला से लेकर अभिव्यक्तिपूर्ण जलरंग चित्र तक शामिल हैं। उनकी पेटिंग्स भारतीय संस्कृति, प्रकृति और आसपास की दुनिया से प्रेरित है। अपनी पेटिंग्स के माध्यम से, वह पारंपरिक तकनीक्स और आधुनिक विचारों का मिश्रण करते हुए कहानियाँ सुनाती हैं और भावनाओं को व्यक्त करती हैं।
‘dawn_of_art_n’ नाम से काम करते हुए, नीतू अपनी चित्रकलाएं सोशल मीडिया पर साझा करती हैं, ताकि वह कला प्रेमियों और संग्राहकों से जुड़ सकें। वह भारत के अलावा विदेश में भी अपनी अनूठी चित्रकला शैली के लिए पहचान बना रही हैं।
अपने पुरस्कार के बारे में नीतू कहती हैं,“ सबसे पहले मैं इस सम्मान को अपने गुरु जी (बड़े मंदिर छतरपुर, दिल्ली) को शुकराना करते हुए समर्पित करती हूं। यह सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि पूरे देश का सम्मान है, इसलिए मेरे लिए यह अवार्ड बहुत मायने रखता है। इससे मुझे प्रेरणा मिलती रहेगी कि मैं और भी नए प्रयोग करूं और अपनी कला को दुनिया के साथ साझा करती रहूं। दरअसल सिल्वर अवार्ड ने मेरे लिए देश और विदेश में प्रदर्शनी, सहयोग और अपनी उपस्थिति बढ़ाने के नए अवसर भी खोल दिए हैं। ”