– उत्तर प्रदेश की टीम जम्मू-कश्मीर से ग्रुप सी का लीग मुकाबला छह विकेट से हार गई
– प्वाइंट टेबल में तीसरे नम्बर पर फिसली यूपी की टीम, दिल्ली पहले और झारखंड दूसरे स्थान पर
कानपुर। यूपी की बल्लेबाजी नहीं चली लिहाजा लगातार चार मुकाबले जीतने के बाद उसे जम्मू-कश्मीर के खिलाफ टी-20 सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा। शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी मुंबई में उसे जम्मू-कश्मीर ने 6 विकेट से शिकस्त दी। इस हार ने यूपी के लिए नॉक आउट दौर में पहुंचने की संभावनाओं को भी थोड़ा मुश्किल कर दिया है। यूपी की टीम इस हार से प्वाइंट टेबल में तीसरे नम्बर पर फिसल गई है, जबकि दिल्ली पहले और झारखंड दूसरे स्थान पर है।
इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने टॉस जीतकर यूपी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। यूपी की टीम 6 विकेट पर 157 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 5 गेंदों का खेल शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच के हीरो रहे शुभम खजूरिया ने सिर्फ नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को टूर्नामेंट में तीसरी जीत दिलाई।
यूपी के लिए शिवम मावी के अलावा सिर्फ समीर रिजवी (नाबाद 25), रिंकू सिंह (24), प्रियम गर्ग (22) और आर्यन जुयाल (19) ही संक्षिप्त योगदान कर सके। समीर रिजवी और शिवम मावी के बीच सातवें विकेट के लिए 54 रनों की अटूट साझेदारी हुई। शिवम मावी ने तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 15 गेंदों पर चार छक्कों और इतने ही चौक्कों की मदद से 45 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर के लिए मुरुगन अश्विन ने तीन और आबिद मुश्ताक ने दो विकेट लिए।
ग्रुप सी के इस मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप से अपनी जीत के लिए मजबूत आधार तैयार किया। इसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच शुभम खजूरिया ने 85 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। 59 गेंदों की इस पारी के दौरान शुभम खजूरिया ने दो छक्के और नौ चौक्के भी लगाए। इसके अलावा शुभम ने दो अर्द्धशतकीय साझेदारियां भी निभाईं।
शुभम ने अब्दुल समद के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की, जबकि उससे पहले सलामी बल्लेबाज कामरान इकबाल के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़ अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी। कामरान इकबाल ने तीन छक्के और तीन चौक्कों की मदद से केवल 20 गेंदों पर 37 रनों की तेज पारी खेली। यूपी के लिए मोहसिन खान ने दो, जबकि विनीत पंवार और विपराज निगम ने एक-एक विकेट लिया।