बंगलुरू में वायु सेना के फाइटर पायलट पर हमला कर किया गया लहूलुहान, आरोपित गिरफ्तार

0
5

बंगलुरू में डिफेंस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) के एक अधिकारी के साथ मारपीट कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है। इस अधिकारी ने स्थानीय पुलिस से मदद न मिलने पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक वीडियो जारी कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। जारी वीडियो में उनके चेहरे पर लगी चोटों से खून बहता देखा गया।

विंग कमांडर की पिटाई के मामले पर भारतीय वायु सेना का बयान भी सामने आया था। वायु सेना ने कहा था कि विंग कमांडर फाइटर पायलट हैं और उनकी पत्नी डीआरडीओ में हैं और वायुसेना में अधिकारी हैं। वायुसेना स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग कर रही है। आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी राय ली जा रही है। वायुसेना बंगलुरू पुलिस के संपर्क में है।

उन्होंने बताया कि घटना 18 अप्रैल को तब हुई जब वह अपनी पत्नी के साथ थे। आदित्य बोस अपनी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ सीवी रमन नगर के डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे। उनके साथ मारपीट और पत्नी के साथ गाली गलौज की गई। उन्होंने बताया कि उनकी कार को एक बाइक सवार ने रोका और कन्नड़ में गालियां देनी शुरू कर दीं। हालात तब और बिगड़ गए जब बाइक सवार ने उनकी कार पर लगे डीआरडीओ का स्टीकर देखकर उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।

अधिकारी ने बताया, “जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा तो कहा ‘तुम डीआरडीओ के लोग… उन्होंने मेरी पत्नी को भी गाली दी। डीआरडीओ अधिकारी ने बताया कि जब वह हमलावर को समझाने के लिए कार से बाहर निकले तभी अचानक बाइक सवार ने चाबी से हमला कर दिया, जिससे उनके माथे पर चोट आ गई और खून बहने लगा।

अधिकारी ने बताया कि अन्य राहगीरों ने भी हमलावर का साथ दिया और एक शख्स ने पत्थर से उन पर वार कर दिया। गंभीर हालत में, बोस ने अपनी पत्नी की मदद से नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई लेकिन डीआरडीओ ऑफिसर के मुताबिक अधिकारियों की तरफ से उन्हें कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने वीडियो में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक रक्षा कर्मी के साथ इस तरह का व्यवहार हैरान करने वाला है।

बाइपासानहल्ली पुलिस स्टेशन में विंग कमांडर के साथ रोड रेज की घटना को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद माना जा रहा है कि मामले में नया मोड़ आ सकता है, क्योंकि वीडियो में अधिकारी भी हमलावर को जमकर पीटता नजर आ रहा है।

नए वीडियो में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर ही कॉल सेंटर कर्मचारी की बुरी तरह पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में वो हिस्सा नहीं दिखाया गया है, जिसमें विंग कमांडर पर बाइक चालक ने हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक इस केस में आरोपी कॉल सेंटर कर्मचारी गिरफ्तार हो चुका है।

इस मामले में जब ये बात सामने आई कि विंग कमांडर की पिटाई हुई, तब पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने इस मामले पर अपने एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बंगलुरू को हमेशा से एक खूबसूरत शहर के रूप में जाना जाता है, जहां अद्भुत लोग शांति और सद्भाव से रहते हैं। एक रक्षा बल अधिकारी को अपनी सेवा के दौरान 10-15 राज्यों में तैनात किया जाता है। क्या उसे उस राज्य के लोगों सहित अपने राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपनी जान देने से पहले प्रत्येक राज्य की भाषा सीखनी होगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here