कमाल : सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी के कप्तान भुवनेश्वर कुमार समेत दो गेंदबाजों ने एक ही दिन लगाई हैट्रिक

0
32

– भुवनेश्वर के प्रदर्शन से यूपी प्री क्वार्टर फाइनल में, नौ दिसम्बर को आन्ध्र प्रदेश से होगा मुकाबला

– यूपी ने झारखंड को 10 रनों से दी शिकस्त, कप्तान भुवनेश्वर का ओवर बना टर्निंग प्वाइंट

-झारखंड के लिए अनुकूल राय की विस्फोटक बल्लेबाजी भी काम नहीं आई, 44 गेंदों पर जड़ दिए 91 रन

कानपुर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ही दिन में 2 गेंदबाजों ने हैट्रिक लेने कर कीर्तिमान रच दिया। एक हैट्रिक यूपी के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने तो दूसरी गोवा के गेंदबाज फेलिक्स एलेमाओ ने लगाई। भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार की हैट्रिक ने यूपी को झारखंड पर 10 रनों की रोमांचक जीत दिलाने के साथ ही टी-20 सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर होने से बचा लिया। इस जीत से यूपी इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला बेंगलुरू के एम चेन्नास्वामी स्टेडियम में 9 दिसम्बर को आन्ध्र प्रदेश के साथ होगा। पिछले सीजन यूपी की टीम का सफर क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था, जहां वह पंजाब से हार गई थी।

गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में झारखंड के कप्तान विराट सिंह ने टॉस जीतकर यूपी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। यूपी ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए, जिसके जवाब में एक समय झारखंड की टीम 5 विकेट पर 116 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में थी। उसे जीत के लिए अंतिम 4 ओवरों में 45 रन ही बनाने थे, जबकि इस मैच में 91 रनों की शानदार पारी खेलने वाले अनुकूल राय भी एक छोर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन इसी के बाद कप्तान भुवनेश्वर कुमार का ओवर जो कि झारखंड की पारी का 17वां ओवर था, मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

भुवनेश्वर ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर रॉबिन मिंज (8) को प्रियम गर्ग के हाथों कैच करवाया और उसके बाद अगली ही गेंद पर बाल कृष्ण को विकेट के पीछे आर्यन जुयाल से पकड़वाया। भुवी ने विवेकानंद तिवारी को बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके बाद अगली तीनों गेंदों पर एक भी रन न देकर हैट्रिक मैडन ओवर कर झारखंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। झारखंड का स्कोर 115 पर 5 से 116 पर 8 विकेट हो गया।

इसके बाद अनुकूल राय ने तेज बल्लेबाजी कर अपनी टीम को एकल प्रयास से जीत दिलाने की भरकस कोशिश की लेकिन जब झारखंड की टीम जीत से 10 रन दूर थी और दो गेंदों का खेल बचा था, तभी अनुकूल को मोहसिन खान ने विपराज निगम के हाथों कैच कराकर रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी। अगली गेंद पर मोहसिन ने विकास कुमार को भी विकेट के पीछे पकड़वाकर 19.5 ओवर में झारखंड की पारी का 150 रनों पर अंत कर दिया।

झारखंड की शुरुआत ही काफी खराब हुई थी और पावर प्ले में ही ईशान किशन (8) समेत पहले तीन विकेट सिर्फ 23 रनों पर पवेलियन का रुख कर चुके थे। इनमें पहले दो विकेट नीतीश राणा और एक विकेट विनीत पंवार ने लिया था। कप्तान विराट सिंह (23) और अनुकूल राय ने चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़कर पारी को पटरी पर लाने का प्रयास किया। लेकिन विराट को शिवम मावी ने बोल्ड कर खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़ दिया।

इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। लेकिन एक छोर से अनुकूल अकेले दम टीम को जीत दिलाने की कोशिश करते रहे। अनुकूल ने सिर्फ 44 गेंदों पर 7 छक्कों और 8 चौक्कों की मदद से 91 रनों की पारी खेली। वे दूसरी ओर से साथ मिलता तो अपनी टीम को जीत दिला भी सकते थे लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार के मैजिक ओवर ने झारखंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में एक मैडन डालते हुए सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि नीतीश राणा और मोहसिन खान ने 2-2, जबकि विनीत पंवार, विपराज निगम और शिवम मावी ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले उत्तर प्रदेश की बल्लेबाजी के दौरान रिंकु सिंह ने 45 रनों की शानदार पारी खेली। रिंकू ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए. प्रियम गर्ग ने 31, समीर रिजवी ने 24 रनों का योगदान किया। शिवम मावी ने 6 गेंदों में 15 रन बनाए। इस दौरान झारखंड के लिए बाल कृष्ण ने 3 विकेट झटके, जबकि विवेकानंद तिवारी को 2 विकेट मिले।

इस जीत से यूपी ग्रुप सी में शीर्ष दो टीमों में रही। उसने 7 मैचों में 5 में जीत और 2 में हार के साथ कुल 20 अंक अर्जित किए। झारखंड के भी 20 ही अंक थे लेकिन नेट रन रेट में यूपी ने बाजी मार ली। यूपी का नेट रन रेट 1.942 रहा, जबकि झारखंड का 1.843 ही रहा। दिल्ली की टीम 24 अंकों के साथ इस पूल में टॉप पर रही।

गोवा के फेलिक्स एलेमाओ ने नागालैंड के खिलाफ लगाई हैट्रिक

भुवनेश्वर कुमार के हैट्रिक लेने के कुछ ही देर बाद गोवा के एक गेंदबाज ने भी हैट्रिक लगा दी। यह कारनामा फेलिक्स एलेमाओ ने अंजाम दिया। फेलिक्स एलेमाओ की ये हैट्रिक राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल हैदराबाद में नागालैंड के खिलाफ मैच में आई। इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने 20 ओवर में 237 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा किया। गोवा के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दर्शन मिसल ने सबसे ज्यादा 91 रन ठोके। उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में 293 की स्ट्राइक रेट के साथ यह विस्फोटक पारी खेली। जवाब में नागालैंड की पूरी पारी 129 रनों पर सिमट गई। यह मुकाबला गोवा ने 108 रनों से जीता।

मैच की अंतिम तीन गेंदों पर लगाई हैट्रिक

गोवा के विशाल स्कोर के जवाब में नागालैंड की टीम पस्त हो गई। 19वें ओवर तक नागालैंड का स्कोर 7 विकेट पर 122 रन था। मैच में कोई जान नहीं बची थी लेकिन अंतिम ओवर को फेलिक्स ने अपनी गेंदबाजी से यादगार बना दिया। फेलिक्स ने पहली तीन गेंदों पर 8 रन दे दिए लेकिन मैच की अंतिम 3 गेंदों पर 3 बल्लेबाजों को आउट कर हैट्रिक लगा दी। फेलिक्स ने अंतिम 3 गेंदों पर चेतन बिष्ट, नागाहो चिश्ती और काऊ केनसे के विकेट लिए।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here