लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अंकुश कुमार, अमन पाल व अभव्या तिवारी ने सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप -2025 ने अपने-अपने वर्गो में स्वर्ण पदक जीतकर मेजबान को शानदार शुरुआत दिलाई। मिनी इंडोर स्टेडियम, राजाजीपुरम में आयोजित इस चैंपियनशिप में ऑफिशियल ग्रुप की स्पर्धाओं के पहले दिन आंध्र प्रदेश ने दो स्वर्ण जबकि हरियाणा व दिल्ली ने एक-एक स्वर्ण पदक जीते।
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने अपने आर्शीवचन में विभिन्न टीमों से आए खिलाड़ियों को लखनऊ में स्वागत करते हुए उन्हें चैंपियनशिप में हार्दिक बधाई और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप -2025
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू ने बताया कि चैंपियनशिप में 24 राज्यों व इकाईयों की टीमों से 1700 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें सीआरपीएफ, आईटीबीपी, कुमाऊं रेजीमेंट और सर्विसेज के खिलाड़ी भी शामिल है। आज समारोह में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का आभार जताया।
इस अवसर पर ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आरडी मंगेशकर, उपाध्यक्ष एल.सुकुन सिंह, डिप्टी सीईओ मनोज कुमार, राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण सिंह हाडा, बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव समता राही, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद शिवपाल सांवरिया सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
पहले दिन हुई स्पर्धाओं में सब जूनियर बालक व्यक्तिगत पूमसे में आंध्र प्रदेश के तन्विथ उदय ने स्वर्ण, मणिपुर के मालेमंगनबा नुंगलेप्पम ने रजत पदक एवं उत्तर प्रदेश के अक्षत सूर्यांश व नवदीप मिश्रा ने कांस्य पदक जीता।
सब जूनियर बालिका व्यक्तिगत पूमसे में दिल्ली की नायशा शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश की वर्णिका कपूर को रजत एवं उत्तर प्रदेश की ही आरवी सिंह व समृद्धि आर्या ने कांस्य पदक जीता। कैडेट बालिका व्यक्तिगत पूमसे में अभव्या तिवारी ने स्वर्ण, आर्शी सिंह ने रजत, अंशिका खोखर व कौशिकी सिंह यादव (सभी उत्तर प्रदेश) ने कांस्य पदक जीते।
कैडेट बालक व्यक्तिगत पूमसे में आंध्र प्रदेश के जी.करुण्या संदीप ने स्वर्ण, दिल्ली के रोहन ने रजत एवं उत्तर प्रदेश के दक्ष प्रताप सिंह व अनिरूद्ध शुक्ला ने कांस्य पदक जीते। सब जूनियर बालक अंडर-25 किग्रा में अमन पाल ने स्वर्ण, अंश शर्मा ने रजत एवं अंश वर्मा व निखिल सोनी ने कांस्य (सभी उत्तर प्रदेश) पदक जीते।
कैडेट बालक अंडर-148 सेमी. में उत्तर प्रदेश के अंकुश कुमार ने स्वर्ण, दिल्ली के रोहन ने रजत, उत्त्तर प्रदेश के रूद्र प्रताप व हरियाणा के पंकज ने कांस्य पदक जीता। कैडेट बालिका अंडर-156 सेमी. में हरियाणा की तनु ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश की आकांक्षा कुशवाहा ने रजत एवं उत्तर प्रदेश की पूर्णिमा मौर्या व नंदिनी ने कांस्य पदक जीते।