नई दिल्ली। क्रिकेट के शौकीनों के लिए एक और डोज तैयार है। बता दें कि प्रो क्रिकेट लीग ने अपने उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसमें गाज़ियाबाद भवानी टाइगर्स, फरीदाबाद स्लेजहैमर नाइट्स, नोएडा ईगल्स, गुरुग्राम पैट्रियट्स, राजस्थान किंग्स और सहगल दिल्ली डेमन्स जैसी टीमें एक दूसरे के मुकाबिल होंगी। प्रो क्रिकेट लीग सीजन 18 अक्टूबर से शुरू होकर 27 अक्टूबर को शहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फाइनल तक पहुंचेगी।
सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर को गाज़ियाबाद भवानी टाइगर्स और फरीदाबाद स्लेजहैमर नाइट्स के बीच होने वाले मैच से होगी। 19 अक्टूबर को नोएडा ईगल्स और गुरुग्राम पैट्रियट्स के बीच मुकाबला होगा, इसके बाद राजस्थान किंग्स और सहगल दिल्ली डेमन्स के बीच मुकाबला होगा। 20 अक्टूबर को फरीदाबाद स्लेजहैमर नाइट्स और गुरुग्राम पैट्रियट्स तथा गाज़ियाबाद भवानी टाइगर्स और नोएडा ईगल्स के बीच मुकाबला होगा।
21 अक्टूबर को गाज़ियाबाद भवानी टाइगर्स और सहगल दिल्ली डेमन्स तथा राजस्थान किंग्स और फरीदाबाद स्लेजहैमर नाइट्स के बीच मुकाबला होगा। 22 अक्टूबर को गाज़ियाबाद भवानी टाइगर्स और गुरुग्राम पैट्रियट्स तथा नोएडा ईगल्स और राजस्थान किंग्स का मुकाबला होगा।
23 अक्टूबर को फरीदाबाद स्लेजहैमर नाइट्स और सहगल दिल्ली डेमन्स तथा राजस्थान किंग्स और गुरुग्राम पैट्रियट्स के बीच मुकाबला होगा। 24 अक्टूबर को गाज़ियाबाद भवानी टाइगर्स और राजस्थान किंग्स तथा सहगल दिल्ली डेमन्स और नोएडा ईगल्स के बीच मुकाबला होगा।
25 अक्टूबर को फरीदाबाद स्लेजहैमर नाइट्स और नोएडा ईगल्स तथा सहगल दिल्ली डेमन्स और गुरुग्राम पैट्रियट्स के बीच मुकाबला होगा। अंतत:, 26 और 27 अक्टूबर को दो सेमीफाइनल मैच और उसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा।