कानपुर। किसी दौर में मीडिया से युवा और उभरते खिलाड़ियों की फोटो और स्कोर शीट लेकर उनको हाईलाइट करने की गुजारिश करने के लिए अखबारों के चक्कर लगाने वाले कानपुर क्रिकेट के निस्वार्थ सेवक अरुण अवस्थी का रविवार को निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे। अरुण अवस्थी कानपुर क्रिकेट एसोसिएश (केसीए) के पूर्व उपाध्यक्ष थे।
30 वर्षों तक काउंटी क्लब के सचिव रहे अरुण अवस्थी पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज रीजेंसी में चल रहा था। वे कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अवैतनिक सचिव भी रहे, जबकि पिछले माह हुए चुनाव से पहले तक वे उपाध्यक्ष पद पर रहे। अरुण अवस्थी शहर में हर वर्ष आठ प्रतियोगिताओं का आयोजन करते थे।
केसीए ने भी उनको बीमारी के समय हर संभव मदद की। कैंसर से जूझ रहे अरुण अवस्थी ने रीजेंसी में रविवार को अंतिम सांस ली। शहर के खिलाड़ियों के लिए उनके निधन की खबर एक अप्रिय घटना रही। इस खबर ने कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और शहर के हजारों खिलाड़ियों को शोक में डुबो दिया। केसीए पदाधिकारियों ने अपने पूर्व साथी के निधन पर शोक प्रकट किया है। अंतिम संस्कार सोमवार सुबह 9.30 बजे भैरोघाट में किया जायेगा।