विशाखापत्नम। पावर प्ले में ही अपने चार विकेट गंवा देने वाली दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए प्लेयर ऑफ द मैच आशुतोष शर्मा (नाबाद 66) हार के भंवर से खींच लाए और तीन गेंदों का खेल शेष रहते लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) पर एक विकेट से सनसनीखेज जीत दिलाकर ही लौटे। आईपीएल 2025 का सबसे रोमांचक और धड़कनें बढ़ा देने वाले मैच सोमवार रात खेला गया। एक समय 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली डीसी ने अपने 5 विकेट सिर्फ 65 गंवा दिए थे। लेकिन पहले यूपी रणजी टीम के ऑलराउंडर विपराज निगम ने सिर्फ 15 गेंदों पर 39 रन ठोंक लगभग हारे हुए मुकाबले में जीत की संभावना जगाई और फिर आशुतोष शर्मा ने एलएसजी के गेंदबाजों पर कहर बन टूटते हुए 19.3 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला दी।
इस मुकाबले के रोमांच का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब एलएसजी को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी, उसके कप्तान रिषभ पंत ने मोहित शर्मा (नाबाद 1) का कैच छोड़ दिया, बल्कि उसी गेंद पर स्टम्पिंग का मौका भी गंवा दिया। पंत के लिए अपनी नई टीम की कप्तानी का डेब्यू मैच किसी भी मायने में अच्छा नहीं रहा। पहले वह शून्य पर आउट हुए और फिर निर्णायक मौके पर कैच और स्टम्पिंग का मौका भी गंवा दिया। आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों पर खेली अपनी नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 5 छक्के और 5 चौक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए फाफ डुप्लेसी (29), ट्रिस्टन स्टब्स (34), अक्षर पटेल (22) ने संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। एलएसजी के लिए शार्दूल ठाकुर, मनीमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली एलएसजी ने निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से आठ विकेट पर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया। निकोलस पूरन ने सिर्फ 30 गेंदों पर 7 छक्कों और 6 चौक्कों की मदद से 75, जबकि मिचेल मार्श ने 6 छक्कों और इतने ही चौक्कों की मदद से 36 गेंदों पर 72 रन बनाए। इन दोनों के अलावा सिर्फ एडन मारक्रम (15) और डेविड मिलर (नाबाद 27) ही दो अंकों के स्कोर तक पहुंच सके। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए।
निकोलस पूरन के टी-20 में 600 छक्के
निकोलस पूरन इस मैच से पहले तक वे टी20 क्रिकेट में 599 छक्के लगा चुके थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने एक सिक्स लगाया, उन्होंने टी20 करियर में 600 छक्के पूरे कर लिए। निकोलस पूरन इस फॉर्मेट में 600 छक्के लगाने वाले वे दुनिया के केवल चौथे ही बल्लेबाज हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कीर्तिमान क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 463 मैच खेलकर 1056 छक्के लगाए हैं। वे दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक हजार से ज्यादा छक्के इस फॉर्मेट में लगाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड हैं, जिन्होंने अब तक टी20 क्रिकेट में 695 मैच खेलकर 908 छक्के लगाए हैं। आंद्रे रसेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने 539 मैच खेलकर 733 छक्के लगाए हैं। इसके बाद निकोलस पूरन हैं। वे अब तक टी20 क्रिकेट में 385 मैच खेलकर 600 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। निकोलस पूरन ने जब 27 बॉल पर 70 रन बना लिए थे, तभी वे सात छक्के लगा चुके थे।