अश्विन और जडेजा ने बदली पहले दिन की पटकथा, दिग्गज फेल

1
7

चेन्नई । सुबह जब बांग्लादेश के आक्रमण ने मेजबान बल्लेबाजों की हीरोगिरी निकाली तो पहले युवा यशस्वी जयसवाल और रिषभ पंत और फिर रविन्द्र चन्द्रन अश्विन व रविन्द्र जडेजा ने भारत की वापसी करवा दी। इतना ही नहीं एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में अश्विन ने नाबाद शतक ठोंक सिरीज के पहले दिन की कहानी ही बदल डाली।

अश्विन (102 नाबाद, 112 गेंद ) के साथ रविन्द्र जडेजा (86 रन, 117 गेंद, दो छक्के व दस चौक्के) ने सातवें विकेट के लिए बिना अलग हुए सिर्फ 228 गेंदों पर 195 रन जोड़ कर भारत के प्लेन को मन चाहे लक्ष्य के लिए रन वे पर टेक आफ के लिए स्टार्ट कर दिया है। भारत ने पहले दिन के खेल में 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं।

अश्विन ने अपना सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने सिर्फ 108 गेंदों पर अपना छठवां शतक पूरा किया। इसमें दो छक्के व दस चौक्के शामिल हैं।

भारत ने एक समय अपने छह बल्लेबाज सिर्फ रनों पर खो दिए थे। दोनों बल्लेबाजों की इस बल्लेबाजी ने युवा क्रिकेटरों को यह भी सिखाया कि किसी भी परिस्थिति में घुटने टेकने की जरूरत नहीं है। और यही टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती भी है।

भारत ने पहले टाॅस हारा और फिर दिग्गजों के जल्दी लौटने से लगा कि बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका भी गवां देगा। लेकिन यशस्वी के पांचवें अर्द्धशतक और फिर अश्विन और जडेजा ने सभी आशंकाएं खत्म कर दीं। पहले घंटे में बांग्लादेश के आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाजी के बड़े-बड़े नाम चेपाॅक पर मानों अपना खेल ही भूल गए।

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (56) और कार हादसे के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले रिषभ पंत (39) भी यदि थोड़ी देर न खड़े होते तो शायद पहले ही दिन मेहमान टीम के लिए बल्लेबाजी का अवसर भी बन जाता। यशस्वी ने पंत के साथ आक्रमक बल्लेबाजी कर प्रेशर खत्म किया।

इससे पहले रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) के रूप में तीन विकेट 88 के स्कोर पर को दिए। दूसरे सेशन की शुरुआत भी भारत के लिए अच्छी नहीं रही। हसन महमूद ने ऋषभ पंत के रूप में अपना चौथा शिकार किया। पंत 39 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने चौथे विकेट के लिए जायसवाल के साथ अर्धशतकीय पार्टनरशिप की।

इसके बाद क्रीज पर यशस्वी का साथ देने केएल राहुल आए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 95 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। यशस्वी के रूप में भारत को 5वां झटका 144 के स्कोर पर लगा, वह 56 रन बनाकर आउट हुए।

जायसवाल के बाद अगले ही ओवर में केएल राहुल भी 16 रन बनाकर चलते बने और भारतीय पारी संकट में घिर गई। लेकिन रवीन्द्र जडेजा और आर अश्विन दोनों छोर संभाल और कोई झटका नहीं लगने दिया। बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज हसन महमूद ने चार विकेट लिए।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here