शतक के बाद अश्विन का गेंदबाजी में छक्का, भारत 280 रनों से जीता

0
9

चेन्नई। आर. अश्विन ने पहली पारी में शतक जड़ने के बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी में छह विकेट चटका भारत को चेपॉक में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन पहले ही सेशन में 280 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। भारत ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट 27 सितम्बर से कानपुर में खेला जाएगा।

भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट जीतने के लिए बांग्लादेश के सामने 515 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर का पीछा करते हुए मेहमान टीम 234 रनों पर ढेर हो गई। अश्विन ने 6 विकेट चटकाए तो रविंद्र जडेजा को तीन सफलताएं मिलीं। बांग्लादेश के लिए कप्तान शांतो 82 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 149 रनों पर सिमट गई थी। भारत ने दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतक की बदौलत 287 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी।

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट जीतकर भारत डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। टीम इंडिया पहले पायदान पर है। इस जीत के बाद भारत के खाते में 86 अंक हो गए हैं जबकि जीत का प्रतिशत 68.52 से बढ़कर 71.67 हो गया है।

भारत को जीत के लिए चौथे दिन छह विकेटों की जरूरत थी। रोहित शर्मा ने चौथे दिन की शुरुआत तो सिराज-जडेजा की जोड़ी के साथ की थी, लेकिन जडेजा से दो ओवर कराने के बाद ही उनके एंड से जसप्रीत बुमराह को ले आए।
47वां ओवर लेकर आए रविंद्र जडेजा की 5वीं गेंद पर शाकिब स्टेप आउट कर उसे उड़ाने की कोशिश में हो गए। लेकिन ऋषभ पंत विकेट के पीछे गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाए और शाकिब को जीवनदान मिल गया।
अश्विन ने शाकिब को चलता किया
अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में शाकिब को आउट कर भारत को 5वीं सफलता दिलाई। यशस्वी जायसवाल ने शाकिब का शॉर्ट लेग पर शानदार कैच पकड़ा। शाकिब 25 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

अश्विन के बाद जडेजा ने लिटन दास को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई। मेहदी हसन मिराज को आउट कर अश्विन ने 5 विकेट हॉल पूरा किया। मेहदी हसन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में लॉन्ग ऑफ में रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे। रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेशी कप्तान शांतो के रूप में बड़ी सफलता हासिल की। शांतो 82 के निजी स्कोर पर आउट हुए। शांतो का जसप्रीत बुमराह ने शानदार कैच पकड़ा। अश्विन को 6ठी सफलता तस्कीन अहमद के रूप में मिली। रविंद्र जडेजा ने हसन महमूद को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश की पारी को 234 रनों पर समेट दिया है। टीम इंडिया ने यह मैच 280 रनों से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here