एशिया का नई सनसनी : अफगानिस्तान ने जीता इमर्जिंग एशिया कप

0
41

ओमान में एशियाई क्रिकेट की एक नई ताकत उभरते दिखी। अफगानिस्तान ए टीम ने फाइनल में श्रीलंका ए को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर इमर्जिंग एशिया कप पर अपना नाम लिखाया। इसी के साथ ओमान में हुए इस टूर्नामेंट में दर्शकों ने एशिया की नई ताकत को उभरते हुए भी देखा।

श्रीलंका ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए। अफगानिस्तान ए की टीम ने 18.1 ओवर में इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। अफगानिस्तान क्रिकेट में इस जीत के काफी मायने हैं। उसने पहली बार इस कप को जीता है। इसके साथ ही कभी बंदूकों और आंतक का पर्याय माने जाने वाले देश का अब क्रिकेट में एक ताकत के रूप में उभरने का संदेश दुनिया को दिया है।

पहले सीजन में यह टूर्नामेंट भारत ने जीत था
यह इस टूर्नामेंट का 5वां सीजन था। इमर्जिंग एशिया का पहला सीजन साल 2013 में भारत के नाम रहा था। इसके बाद बारी-बारी पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम ने इस कप पर कब्जा जमाया। अब अफगानिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप जीतने वाली चौथी टीम बन गई है। अफगानिस्तान ए ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हराया था। अफगानिस्तान ए की टीम ने साल 2017 और 2019 के में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here