लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 250 से अधिक महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया सिटी ताइक्वांडो लीग में 18 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
18 स्वर्ण पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगी यूपी के विभिन्न जिलों की महिला खिलाड़ी
केंद्रीय खेल व युवा कल्याण मंत्रालय, खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया व उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय इस लीग के मुकाबले 8 मार्च 2025 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में खेले जाएंगे।
लीग के बारे में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू व सचिव राजकुमार ने बताया कि इस लीग में महिला खिलाड़ियों के लिए क्योरगी की स्पर्धाएं जूनियर के 10 भार वर्ग व सीनियर के आठ भार वर्ग के लिए होगी। इस लीग में प्रतिभागी खिलाड़ियों के मध्य 18 स्वर्ण, 18 रजत व 36 कांस्य सहित कुल 72 पदकों के लिए मुकाबले होंगे। लीग में मुकाबलों की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी।