दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया से हार के बाद आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार सुबह वन डे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि वे टेस्ट और टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने पैट कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी का जिम्मा संभाला और टीम को सेमीफाइनल तक लेकर गए। टीम इंडिया ने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। अपनी अंतिम वन डे इंटरनेशनल पारी में स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनको मोहम्मद शमी ने फुलटॉस गेंद पर बोल्ड कर दिया था।
स्मिथ ने अपने कॅरिअर की शुरुआत 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर लेग-स्पिन ऑलराउंडर के रूप में की थी। लेकिन जल्दी ही वह एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में छा गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 170 वनडे मैच खेले और 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 34.67 की औसत से 28 विकेट भी अपने नाम किए।
स्टीव स्मिथ 2015 में वनडे टीम के कप्तान बने थे। वह ऑस्ट्रेलिया की 2015 और 2023 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे लेकिन 2018 में सैंड पेपर विवाद डेविड वारनर के साथ लिप्त पाए जाने के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था और 1 साल का बैन भी लगा दिया गया था। बैन हटने के बाद उन्होंने ना केवल टीम में वापसी की बल्कि कुछ सालों बाद कप्तानी भी हासिल करने में कामयाब रहे।