– आस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम को 94 रनों से दी करारी शिकस्त, शाहबाज नदीम ने चटकाए 4 विकेट
-दूसरा सेमीफाइनल आज, फाइनल 16 मार्च को रायपुर में खेला जाएगा
रायपुर (छत्तीसगढ़)। युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद शाहबाज नदीम की घातक गेंदबाजी से इंडिया मास्टर्स ने आस्ट्रेलिया मास्टर्स को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदकर इंटरनेशनल मास्टर्स टी-20 लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस टूर्नामेंट के दौरान सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनमें अभी भी हम उम्र खिलाड़ियों से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की क्षमता है। मैदान में उनकी बल्लेबाजी का वही अंदाज देखने को मिला जो एक दशक पहले देखने को मिलता था। फाइनल में इंडिया मास्टर्स की टीम फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम से 16 मार्च को भिड़ेगी। दूसरा सेमीफाइनल 14 मार्च को वेस्टइंडीज और श्रीलंका मास्टर्स के बीच खेला जाएगा।
इंडिया मास्टर्स की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। इन फॉर्म बल्लेबाज अम्बाती रायडू जिन्होंने पहली ही गेंद पर झन्नाटेदार चौका जड़ा था सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके स्थान पर प्रमोट किए गए बल्लेबाज पवन नेगी भी सिर्फ 14 रनों का योगदान ही कर सके। लेकिन दूसरे छोर से सचिन तेंदुलकर ने जमकर बल्लेबाजी की। उनका साथ देने आए युवराज सिंह ने स्कोर को तेजी के साथ आगे बढ़ाया। दोनों की बल्लेबाजी देखते ही बन रही थी। सचिन जहां जमीनी शॉट्स खेल रही थे वहीं युवराज सिंह ने अपनी शानदार अर्द्धशतकीय पारी के दौरान छक्कों की झड़ी लगा दी थी। उनके छक्के वैसे ही दर्शनीय थे जैसे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने लगाए थे।
उन्होंने सचिन तेंदुलकर का बूखी साथ निभाया। सचिन तेंदुलकर ने केवल 30 बॉल पर 42 रन बनाए। दूसरी ओर युवराज सिंह ने 30 गेंदों पर लगभग 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। सचिन तेंदुलकर ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके लगाए, वहीं युवराज सिंह के बल्ले से एक चौका और सात छक्के आए। स्लॉग ओवरों में यूसुफ पठान और इरफान पठान ने अपने हाथ खोलते हुए उपयोगी रन जोड़ अपनी टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया। यूसुफ पठान ने 10 गेंदों पर 23 रन, जबकि इरफान पठान ने 7 गेंदों पर 19 रन बनाए। इंडिया मास्टर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का मजबूत स्कोर बना दिया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो केवल 126 रन ही बना सकी। टीम अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और केवल 18.1 ओवर में ही आउट हो गई। इंडिया मास्टर्स की ओर से शहबाज नदीम ने चार विकेट अपने खाते में जोड़े, वहीं इरफान पठान और विनय कुमार ने दो दो विकेट चटकाए। दूसरे सेमीफाइनल में जो भी टीम जीतेगी, वह फाइनल में इंडिया मास्टर्स से भिड़ेगी। फाइनल मैच 16 मार्च को रायपुर में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर: इंडिया मास्टर्स 220/7 (सचिन तेंदुलकर 42, युवराज सिंह 59, स्टुअर्ट बिन्नी 36, यूसुफ पठान 23; जेवियर डोहर्टी 2/30, डैनियल क्रिश्चियन 2/40) ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 126 ऑल आउट (बेन कटिंग 39, बेन डंक 21, शॉन मार्श 21; शाहबाज नदीम 4/15, विनय कुमार 2/10, इरफान पठान 2/31) को 94 रनों से हराया।