पहले वन डे में ऑस्ट्रेलिया ने दी भारत को पांच विकेट से शिकस्त

0
26

आस्ट्रेलिया ने भारत की महिला क्रिकेट टीम को दौरे के पहले एक दिवसीय मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम सिर्फ 100 रनों पर आउट हो गई। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम ने जीत के लिए जरूरी रन 17वें ओवर में ही बना लिए। घटिया प्रदर्शन के पीछे भारतीय बल्लेबाज़ों के कुछ ख़राब शॉट चयन भी कारण रहे। स्मृति मंधाना (8) ने शुरुआती ओवरों में ही ऑफ स्टंप के काफी बाहर की गेंद पर खराब शॉट खेल अपना विकेट गंवाया।

भारतीय टीम की ओर से हरलीन द्योल (19), हरमन प्रीत कौर (17), जेमिमा रोड्रिक्स (23) के अलावा कोई बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर खड़ी नहीं रह सकी। आस्ट्रेलिया के लिए भारतीय पारी के दौरान शूट ने पांच विकेट चटकाए, जबकि बल्लेबाजी में वॉल ने 46 रनों की शानदार पारी खेलते हुए, ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here