-यशस्वी जयसवाल को विवादास्पद ढंग से आउट दिया गया, रिषभ पंत ने फिर नाजुक मौके पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट थ्रो कर दिया
– इस हार ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने की भारतीय उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया, आस्ट्रेलिया अब इस सीरीज में 2-1 से आगे है
भारतीय बल्लेबाजों ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के चौथे टेस्ट में 184 रनों से हार स्वीकार कर ली। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त भी ले ली। इस हार ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने की भारतीय उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया। अब उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन से फाइनल में पहुंचने की आस शेष रह गई है। टीम इंडिया के पास इस सीरीज को सिर्फ बराबरी पर खत्म करने का मौका है जिससे वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास रखने में सफल हो जाएंगे। लेकिन इसके लिए उसे सिडनी टेस्ट जीतना होगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को अंतिम दिन चौथी पारी में 340 रन बनाकर जीतने का लक्ष्य दिया था लेकिन वह सिर्फ 155 रन बनाकर सिमट गई। भारत की ओर से सिर्फ यशस्वी जयसवाल (84) ने ही कंगारू टीम की गेंदबाजी का डटकर मुकाबला किया लेकिन एक विवादास्पद फैसले में टीवी अम्पायर के उन्हें आउट दे देने से भारतीय टीम की मैच बचाने की उम्मीदें खत्म हो गईं। आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बैलैंड 3-3 विकेट लेने में कामयाब रहे, जबकि नाथन लियोन 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 105 रनों की बढ़त के बाद दूसरी पारी में 234 रन बनाए। मैच के पांचवें और अंतिम दिन जसप्रीत बुमराह ने नाथन लियोन को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटा। इसी के साथ बुमराह ने एक बार फिर पांच विकेट लेने का कारनामा किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 369 पर ढेर हो गई थी। भारत ने 340 रनों का पीछा करना शुरू किया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (9) एक बार फिर सस्ते में कमिंस को अपना विकेट देकर लौट आए। कमिंस ने इसी ओवर में केएल राहुल (0) को भी अपना अगला शिकार बनाया। दोनों विकेट 25 के कुल स्कोर पर गिरने के बाद 33 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका विराट कोहली (5) के रूप में लगा जिन्हें मिचेल स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद टीम ने मैच बचाने पर अपना पूरा फोकस रखा।
एक छोर पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल अपने स्वभाव के विपरीत धीमी बल्लेबाजी कर भारत की हार को टालने का प्रयास कर रहे थे लेकिन दूसरी छोर से विकेटों का लगातार पतन हो रहा था। भारतीय टीम ने एक समय 5वें दिन के खेल के दूसरे सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया था, लेकिन तीसरे सेशन की शुरुआत में ही ऋषभ पंत ने एक ऐसा खराब शॉट खेला जिससे आस्ट्रेलिया को वापसी का मौका मिल गया और फिर उसके बाद टीम इंडिया की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई।
उम्मीद थी कि भारतीय टीम आसानी से आखिरी सेशन को खेलकर मुकाबले को ड्रॉ कराने में कामयाब होगी लेकिन तीसरे सेशन की शुरुआत होने के साथ ऋषभ पंत (30) ने ट्रेविस हेड की गेंद पर बैकफुट पर जाकर वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में शॉट खेला जो मिचेल मार्श के हाथों में चला गया। पंत को आउट करने पर हेड ने अश्लील इशारा किया, जो बाद में वायरल भी हुआ। हालाकि बाद में आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उसे मजाक करार दिया और कहा कि हेड कहना चाह रहे थे कि उनकी उंगली गरम है और वह बर्फ भी मग में उसे डुबोना चाह रहे हैं। पंत के रूप में भारतीय टीम को चौथा झटका 121 के स्कोर पर लगा और यहां से टीम इंडिया ने अपने स्कोर में सिर्फ 34 रन ही और जोड़ने में कामयाब हो सकी और पूरी पारी सिमट गई।
भारतीय टीम को 127 के स्कोर पर 5वां झटका रवींद्र जडेजा (2) के रूप में लगा है जो स्कॉट बोलैंड का शिकार बने हैं। अब यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए पहली पारी में शतक लगाने वाले नीतीश रेड्डी उतरे। लेकिन इस बार वह सिर्फ एक रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बन गए। यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर ने संभलकर कर खेलते हुए कुछ ओवर निकाले। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है जो 84 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पैट कमिंस का शिकार बने। इसके बाद मैच बचाने की उम्मीद भी खत्म हो गई।