आस्ट्रेलिया टूर : झटका : चोटिल शुभमन गिल पर्थ टेस्ट की टीम से बाहर

0
9

स्लिप पर फील्डिंग के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई। उनको तुरंत मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। क्रिकबज की खबर के अनुसार वह कैच पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद जब उनकी इस चोट का स्कैन कराया गया तो उसमें फ्रैक्चर निकला है, जिसके चलते गिल पहले टेस्ट मुकाबले के समय तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे। हालांकि अभी गिल के बाहर होने को लेकर टीम मैनेजमेंट की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

इसके साथ ही पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले में में 22 नवम्बर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट की टीम से भी उनका नाम हट गया है। उनकी चोट पर नजर रखी जा रही है। टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही इसे बड़ा नुक्सान माना जा रहा है।

दरअसल टीम इंडिया एक तीन दिनों का इंट्रा स्क्वाड मुकाबला भी खेल रही है, जिसके दूसरे दिन शुभमन गिल चोट खा बैठे। इससे पहले इंट्रा स्क्वाड मैच के पहले दिन केएल राहुल भी बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह भी दूसरे दिन के खेल में फील्डिंग के समय मैदान पर नहीं उतरे हालांकि उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं है।

अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे यशस्वी के साथ ओपन?

रोहित शर्मा की पहले टेस्ट के लिए उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई संकेत नहीं मिले हैं। शुभमन गिल के चोटिल हो जाने के बाद अब सलामी जोड़ी के रूप में यशस्वी जयसवाल के साथ अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि केएल राहुल को ऐसी स्थिति में मिडिल ऑर्डर में जा सकते और विराट कोहली को वन डाउन भेजा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here