सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकली 64 रनों की धुआंधार पारी, वाटसन और डंक के शतक से आस्ट्रेलिया जीता

0
6

वडोदरा में कप्तान शेन वाटसन और बेन डंक के विस्फोटक नाबाद शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने भारत की लगातार तीन जीतों का सिलसिला तोड़ते हुए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया ने इस टी-20 टूर्नामेंट में भारत को सचिन तेंदुलकर के धमाकेदार अर्द्धशतकीय पारी के बावजूद 95 रनों से हरा दिया। सचिन ने अपने चिर परिचित आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 33 गेंदों पर 64 रन बनाए। सचिन ने अपना अर्द्ध शतक सिर्फ 27 गेंदों पर 2 छक्कों और 7 चक्कों की मदद से बनाया। लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत का संघर्ष भी कुछ देर बाद खत्म हो गया। स्टेडियम में सचिन की दीवानगी का यह आलम था कि उनके हर शॉट पर स्टेडियम में शोर से गूंज उठता था। सचिन ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया और अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान कई दर्शनीय शॉट्स खेलकर पुराने दिनों की याद ताजा कर दी।

इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की तरफ से शेन वॉटसन और बेन डंक ने शतक लगाए। वॉटसन 52 गेंदों में 110 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि बेन डंक ने 53 गेंदों में 132 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। इंडिया मास्टर्स के लिए एकमात्र सफलता पवन नेगी को मिली।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स को कप्तान सचिन तेंदुलकर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। तेंदुलकर ने 33 गेंदों में 64 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। लेकिन उनके आउट होने के बाद इंडिया मास्टर्स का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से लड़खड़ा गया। पूरी टीम 20 ओवर में मात्र 174 रन ही बना सकी। सचिन के अलावा इस मैच में युसूफ पठान ने 15 गेंदों में 25 रन बनाए। वहीं पवन नेगी ने 14 और राहुल शर्मा ने 18 रन बनाए। इस मुकाबले से पूर्व भारत ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here