रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने पर असमंजस के बीच भारतीय क्रिकेट टीम अपने कप्तान के बिना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी। कुछ भारतीय बल्लेबाजों जिसमें शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल भी शामिल हैं, ने आस्ट्रेलिया पहुंचते ही मंगलवार को हल्का अभ्यास भी किया। पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मैच पर्थ की ड्रॉप इन विकेट पर खेला जाएगा।
माना जा रहा है कि पर्थ की यह विकेट काफी तेज उछाल वाली होगी और इस पर भारतीय बल्लेबाजों को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है। टीम इंडिया दो बैच में आस्ट्रेलिया पहुंची है। रोहित शर्मा को लेकर चर्चा है कि या तो वे पहले ही टेस्ट में टीम के साथ जुड़ जाएंगे या तीसरे टेस्ट मैच से खेलेंगे। रोहित के घर जल्दी ही नया मेहमान आने वाला है, इसलिए वह फिलहाल टीम के साथ आस्ट्रेलिया नहीं जा पाए हैं। दूसरी ओर कोच गौतम गंभीर ने उम्मीद जताई है कि रोहित पहले ही टेस्ट से टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घरेलू विकेटों पर स्पिनर्स के लिए मददगार विकेट पर सीरीज 0-3 से गंवाई है। ऐसे में स्पिन ट्रैक से पर्थ की उछाल वाली विकेट पर अपनी क्रिकेट को स्विच करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। खासकर यह देखते हुए कि उसने अपना अभ्यास मैच भी रद्द कर दिया है।
खबर है कि पर्थ में ड्रॉप इन पिच है। पिच सितंबर में तैयार की गई थी, जो अब पर्थ स्टेडियम पहुंच चुकी है। इसे कहीं और पर तैयार करने बाद क्रेन की मदद से लाकर बिछाया गया है। भारतीय टीम पर्थ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट भी खेलेगी। आस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट को मालूम है कि भारत के लिए इस सीरीज की क्या अहमियत है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वह भारत की कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए ही सभी सेन्टरों के विकेट तैयार करवा रही है।