आस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच डैनियल वेटेरी, पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रिकी पोटिंग व पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लेंगर पर्थ टेस्ट के दौराने आस्ट्रेलिया में नहीं होंगे। इस दौरान ये तीनों पूर्व दिग्गज 24 और 25 अक्टूबर को होने वाली आईपीएल की नीलामी के दौरान जेद्दाह (सऊदी अरब) में होंगे। वेटोरी सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच हैं, इसलिए उनका नीलामी के दौरान जेद्दाह में होने जरूरी है।
गौरतलब है कि इसी दौरा आस्ट्रेलिया के पर्थ स्थित ऑप्टस स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट भी चल रहा होगा। यह टेस्ट 22 नवम्बर से शुरू हो रहा है। पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर पर्थ टेस्ट की कमेंट्री पैनल में भी थे लेकिन इस दौरान उनके भी आईपीएल नीलामी के लिए जेद्दाह में होने की वजह से वे भी मैच के दौरान पर्थ में मौजूद नहीं रहेंगे।
वेटोरी कढछ टीमों के उन दुर्लभ कोचों में से हैं, जिनके पास सहायक कोच के रूप में किसी अंतर्राष्ट्रीय टीम का भी स्थायी प्रभार है। इसके अलावा वह हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फ़ीनिक्स के भी मुख्य कोच हैं। वह 2022 से तीनों फ़ॉर्मैट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ी कोच भी हैं। क्रिकइंफ्फो के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े एक प्रवक्ता ने बताया है कि ‘वेटोरी इस टेस्ट की तैयारियों को पूरी कर आईपीएल नीलामी के लिए जेद्दाह जाएंगे और फिर बाकी बचे टेस्ट मैचों के लिए टीम के साथ वापस जुड़ जाएंगे।’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेटोरी का फ्रैंचाइजी क्रिकेट में भी कोचिंग करने की इजाजत दी है। पहले भी वेटोरी कुछ फ्रैंचाइजी व्यस्तताओं के चलते अंतर्राष्ट्रीय सीरीज और मैच छोड़ चुके हैं। हालांकि यह पहली बार होगा, जब वह किसी टेस्ट को बीच में छोड़कर नीलामी के लिए जाएंगे।