लखनऊ : अवधपुरम प्रीमियर लीग का उद्घाटन रविवार को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर हुआ। पहले दिन सरावां किंग्स, छंगापुर टाइटंस और चांदन बुल्स ने अपने-अपने मैच जीते।
अवधपुरम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित अवधपुरम प्रीमियर लीग के इस चौथे सत्र का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली, खेल उपनिदेशक एस. एस. मिश्रा, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मुख्य चयनकर्ता उबैद कमाल और स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर सरनजीत सिंह ने किया।
दिन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन सरावां किंग्स और अचरामऊ चैलेंजर्स के बीच खेला गया। किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यह मैच 13 रनों से जीता। किंग्स के सलमान (24 रन, 3 विकेट) ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे।
दूसरा मैच छंगापुर टाइटंस और डिपो ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया। टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में मोहम्मद वैस (सात गेंद में 33 रन) और हस्सान (11 गेंद में 20 रन) के ताबड़तोड़ प्रहार की बदौलत निर्धारित 8 ओवर में 123 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
जवाब में ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम 98 रन पर आउट हो गई और 25 रन से मैच गंवा बैठी। मैच में 16 रन देकर 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद इमाम को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। तीसरे मैच में चांदन बुल्स ने अवधपुरम रॉयल्स को सात विकेट से पराजित किया।
इससे पहले, कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला ने अवधपुरम प्रीमियर लीग के आयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि यह लीग स्थानीय स्तर की प्रतिभाओं को बेहतर मंच देने का सार्थक प्रयास है। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने अपने शुभकामना संदेश में ग्रामीण क्रिकेट लीग्स को बेहतर बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा के ‘खेलो इंडिया’ की भावना को आत्मसात करने में इन लीग का अहम योगदान है।
खेल उपनिदेशक एस. एस. मिश्रा ने जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण क्रिकेट लीग्स इस दिशा में खासा योगदान दे सकती हैं।
विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मुख्य चयनकर्ता उबैद कमाल ने खिलाड़ियों को खेल से हमेशा जुड़े रहने की नसीहत दी और कहा कि लगातार मेहनत, लगन और समर्पण से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर सरनजीत सिंह ने खिलाड़ियों को फिटनेस के गुर देते हुए कहा कि हमेशा मैच फिट बने रहने के लिए निरंतर ट्रेनिंग की जरूरत होती है।
कार्यक्रम को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली, अवधपुरम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश तिवारी और अवधपुरम प्रीमियर लीग आयोजन समिति के अध्यक्ष आरिफ अली सिद्दीकी ने भी संबोधित किया।टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आगामी चार जनवरी को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा।