जयपुर। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने प्लेयर ऑफ द मैच आवेश खान की शानदार गेंदबाजी से शनिवार रात राजस्थान रॉयल्स (आरआर) पर एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दो रन से सनसनीखेज जीत दर्ज की। इस मैच में आरआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे लेकिन वह सिर्फ छह रन ही बना सकी। आवेश खान ने आखिरी ओवर में हेटमायर को आउट करके लगभग हाथ से निकल चुके मैच का रुख ही पलट दिया। लखनऊ की मौजूदा सीजन में ये पांचवीं जीत है, जबकि राजस्थान को छठवीं हार मिली है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को दमदार शुरुआत मिली थी। वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल के बीच 85 रन की साझेदारी हुई। वैभव को मार्करम ने स्टंप आउट किया। सूर्यवंशी 20 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। नितीश राणा 8 रन ही बना सके। यशस्वी जायसवाल 52 गेंद में 74 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी पारी अपनी टीम के काम नहीं आ सकी। रियान पराग ने 26 गेंद में 39 रन बनाए। एक समय राजस्थान की टीम यह मुकाबला सहज ढंग से जीतती दिख रही थी, लेकिन एकाएक मैच ने करवट बदली और आरआर की टीम ने बना बनाया मैच गंवा दिया। शिमरन हेटमायर आखिरी ओवर में आउट हुए। उन्होंने सात गेंद में 12 रन बनाए। शुभम दुबे ने तीन और जुरेल ने 6 रन बनाए। लखनऊ के लिए आवेश खान ने तीन विकेट लिए।
इससे पहले बल्लेबाजी करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने मिचेल मार्श (4) और निकोलस पूरन (11) के विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिए। कप्तान ऋषभ पंत 9 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। एडन मार्करम 45 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बदोनी 34 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयुष बदोनी ने 34 गेंद में 50 रन की पारी खेली। अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में चार छक्के लगाए। समद 10 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।