आयुष म्हात्रे भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान, वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका

0
5

अगले महीने इंग्लैंड का दौरान करने वाली भारतीय अंडर-19 टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। इस दौरे के लिए गुरुवार को बीसीसीआई ने शैड्यूल के साथ ही टीम की भी घोषणा कर दी। टीम में युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी को भी जगह दी गई है।

इस टीम को इंग्लैंड के खिलाफ उसी के मैदानों में पांच 50 ओवरों के मैच और दो चार दिवसीय मुकाबले खेलने हैं। इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से स्क्वाड और शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय अंडर-19 टीम का ये दौरा 24 जून से शुरू होगा जो 23 जुलाई तक चलेगा।

आईपीएल 2025 के सीजन में अपने तूफानी शतक से चर्चा में आने वाले 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को उनकी मेहनत का इनाम देते हुए इस टीम में जगह दी गई है। वहीं सीएसके की तरफ से खेल रहे आयुष म्हात्रे को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई की तरफ से घोषित की गई भारतीय अंडर-19 टीम में आयुष म्हात्रे को घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है।

वैभव की चर्चा तो पूरे विश्व में हो रही है। उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में डेब्यू करने के साथ आईपीएल में बतौर भारतीय खिलाड़ी सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। वैभव ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 252 रन बनाएं जिसमें उनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी – नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)।

भारतीय अंडर-19 टीम का शेड्यूल
50 ओवर प्रैक्टिस मैच – 24 जून (लौघ्बोरौघ यूनिवर्सिटी)
पहला वनडे मैच – 27 जून (होव)
दूसरा वनडे मैच – 30 जून (नॉर्थम्प्टन)
तीसरा वनडे मैच – 2 जुलाई (नॉर्थम्प्टन)
चौथा वनडे मैच – 5 जुलाई (वॉर्सेस्टर)
पांचवां वनडे मैच – 7 जुलाई (वॉर्सेस्टर)
पहला चार दिवसीय मैच – 12 से 15 जुलाई (बेकेनहैम)
दूसरा चार दिवसीय मैच – 20 से 23 जुलाई (चेम्सफोर्ड)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here