बैड लक : आईपीएल 2025 के लिए यूपी के ये खिलाड़ी नहीं बना पाए जगह

0
22
  • ये 13 खिलाड़ी छह अलग-अलग टीमों से खेलते नजर आएंगे

कानपुर। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के आठ खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस मेगा ऑक्शन में यूपी के कुल 25 खिलाड़ियों को बोली के लिए रजिस्टर्ड किया गया था। इसके अलावा यूपी के पांच खिलाड़ी उनकी फ्रेंचाइजियों ने पहले ही रीटेन कर लिए थे। 25 में से आठ खिलाड़ियों में विभिन्न फ्रेंचाइजियों ने रुचि दिखाते हुए बोली लगाई। यूपी के इन आठ खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा तीन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू, दो दिल्ली कैपिटल्स, जबकि एक-एक राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स में लिए गए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियन्स, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स ने यूपी के किसी खिलाड़ी में कोई रुचि नहीं दिखाई। यूपी के जिन खिलाड़ियों पर बोली लगनी थी उनमें पीयूष चावला, शिवम मावी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, जसमेर धनकर, अंकित राजपूत, उपेन्द्र यादव, सिद्धार्थ यादव, आकिब खान, नमन तिवारी, प्रिंस यादव, हर्ष त्यागी, शिवा सिंह, ऋतुराज शर्मा, कृतज्ञ सिंह, विजय यादव और विनीत पंवार भी शामिल थे। पिछले सीजन मेरठ के जिस समीर रिजवी पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ की बोली लगाई थी, वह इस बार सिर्फ 95 लाख रुपए में बिके। इसके अलावा वेटरन पीयूष चावला को किसी टीम ने नहीं खरीदा।

यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि आईपीएल 2025 में यूपी से 13 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हम लगातार इन्हें तलाश रहे हैं, तराश रहे हैं। आने वाले आईपीएल संस्करणों में यूपी के खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा। जो इस बार रह गए हैं उनमें भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने बताया कि अगले साल होने वाले आईपीएल में यूपी के जो 13 खिलाड़ी खेलेंगे उनमें से पांच खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजियों ने रीटेन किया है, जो कि बड़ी बात है। यूपी के रीटेन होने वाले खिलाड़ियों में ध्रुव जुरेल (14 करोड़) राजस्थान रॉयल्स, कुलदीप यादव (13.25 करोड़) दिल्ली कैपिटल्स, रिंकू सिंह (13 करोड़) कोलकाता नाइट राइडर्स, यश दयाल (5 करोड़) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू और मोहसिन खान (4 करोड़) लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स हैं।

इसके अलावा जिन आठ खिलाड़ियों को विभिन्न फ्रेंचाइजियों ने अपने साथ जोड़ा है, वे हैं भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू, नीतीश राणा (4.2 करोड़) राजस्थान रॉयल्स, विपराज निगम (50 लाख) दिल्ली कैपिटल्स, जीशान अंसारी (40 लाख) सन राइजर्स हैदराबाद, स्वास्तिक चिकारा (30 लाख) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू, आर्यन जुयाल (30 लाख) लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स, अभिनन्दन सिंह (30 लाख) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू और समीर रिजवी (30 लाख) दिल्ली कैपिटल्स।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here