कानपुर। बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने इस जीत का श्रेय भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि हम यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन इस सीरीज से हमें कुछ सीखने को जरूर मिला।
कोच ने कहा कि उन्हें मोमिनुल के स्वीप शॉट खेलने में कुछ भी गलत नहीं लगा, लेकिन उन्होंने कहा कि कानपुर में पांचवें दिन उनकी टीम की निर्णय लेने की क्षमता और क्रियान्वयन में कमी पाई गई।
बांग्लादेश के सात विकेट गिरने के बाद हथुरुसिंघे ने कहा, हमने अंतिम दिन हमने परिस्थितियों और खिलाड़ियों की व्यक्तिगत ताकत के अनुसार खेलने के बारे में सोचा। ऐसी स्थितियों में यदि आप डिफेंस करते हैं और बैट-पैड पर पकड़े जाते हैं, तो इस तरह के विकेट पर स्वीप करते हुए आउट होने पर भी ऐसा ही होता है।
कहा कि यदि आप कल मोमिनुल को देखें, तो उसने वास्तव में बहुत अच्छा स्वीप किया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब-जब गेंदबाजी में बदलाव हुआ तो हमने एक विकेट खो दिया, हमने खुद को नए गेंदबाज के साथ तालमेल बिठाने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया।