बांग्लादेश का सपोर्टर बेहोश, डिहाड्रेशन या दर्शकों से मारपीट?

0
32

कानपुर। भारत-बांग्लादेश के बीच ग्रीनपार्क टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले एक बांग्लादेशी सपोर्टर बेहोश हो गया, जिसे तुरंत ही एंबुलेंस से रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया। बेहोश होने से पहले उसने बाईं तरफ पेट के नीचे चोट लगने की बात कही। सी बालकनी में दर्शकों के साथ इस बांग्लादेशी सपोर्टर के भिड़ने की चर्चा है। फिलहाल पुलिस सीसी टीवी कैमरों की मदद से पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

अफवाह है कि दर्शकों से पहले टाइगर रोवी नाम के इस समर्थक की बहस हुई फिर गालियों का आदान-प्रदान। इसके बाद एक दूसरे के कॉलर भी पकड़े गए। इसी बीच सादी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत मामले को संभाला और बांग्लादेशी समर्थक टाइगर को दर्शकों से अलग किया। इसी दौरान टाइगर सीढ़ियों पर धक्का लगने से गिर गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश टेस्ट के आयोजन का कानपुर में विरोध हो रहा था। कुछ दिन पहले हिन्दू संगठनों ने ग्रीनपार्क के बाहर प्रदर्शन भी किया था। हिन्दू संगठनों का कहना था कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और हम उनकी टीम का अपने शहर में स्वागत कर रहे हैं।

टाइगर रोवी नाम का यह समर्थक सुबह सी बालकनी में बांग्लादेश का झंडा लेकर अपनी टीम का मनोबल बढ़ा रहा था। सी बालकनी के अगले हिस्से में किसी दर्शक को बैठने की इजाजत नहीं थी। टाइगर बालकनी के आगे जाकर अपने देश का झंडा लहराने लगा। दर्शकों ने जब आपत्ति की और सुरक्षा कर्मियों ने भी जब उसे वहां से हटने को कहा तो वह सुरक्षा कर्मियों से ही उलझ गया।

सुरक्षा कर्मी जब उसे पकड़ कर लाने लगे तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस पर टाइगर वहीं जमीन पर लेट गया और भारतीय प्रशंसकों पर पीटने का आरोप लगाने लगा। जब उसने कहा कि उसके पेट के नीचे बाई तरफ चोट लगी है और दर्द उठ रहा है तो सुरक्षाकर्मी उसे रीजेंसी लेकर गए। पुलिस ने कहा कि दर्शकों से कोई मारपीट नहीं हुई। संभव है कि डिहाइड्रेशन की वजह से टाइगर बेहोश हुआ हो।

पुलिस का कहना है कि सी बालकनी के इंट्री गेट पर टाइगर को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाद में टाइगर ने वीडियो जारी कर उसके साथ कोई मारपीट न होने और उसकी तबीयत खराब होने की वजह से परेशान होने की बात कही। हालांकि स्पोर्ट्स लीक ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here