बेंगलुरू टेस्ट : बादल खुले तो दूसरे दिन 15 मिनट पहले शुरू होगा मैच

0
18

बेंगलुरू। मौसम ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट का पहला दिन धो डाला। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले दिन खेल तो दूर टॉस भी नहीं हो सका। बाद में बारिश की वजह से पूरे दिन का खेल ही रद्द करना पड़ गया। ग्रीनपार्क स्टेडियम कानपुर में दूसरे और तीसरे दिन की तस्वीर एक बार फिर आंखों के सामने थी, जब विभिन्न गैलरियों से दर्शक मैच शुरू होने का इंतजार करते रहे लेकिन इन्द्रदेव का मूड नहीं बदला।

पूरे दिन बारिश की आंख मिचौली चलती रही। लिहाजा दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर नहीं आ सके। दोपहर में थोड़ी देर के लिए जब बारिश रुकी तो अंपायरों और अन्य मैच अधिकारियों ने लगभग दो बजे मैदान का मुआयना किया। इसके आधे घंटे बाद ही पहले दिन के खेल को रद्द करने का फैसला किया गया।

पहला दिन बारिश के चलते रद्द हो जाने के कारण दूसरे दिन के खेल के समय में मामूली बदलाव किया गया है। अब दूसरे दिन खेल 15 मिनट पहले अर्थात सवा नौ बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस आठ बजकर 45 मिनट होगा। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि पहले दिन के ओवर्स के नुकसान की कुछ भरपाई की जा सके।

मौसम विभाग का कहना है कि दूसरे दिन भी बारिश का खतरा है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और 40 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। दोपहर बाद भी 40 प्रतिशत बारिश की आशंका है। यानी मौस पहले दिन जैसा ही बना रहेगा।

यदि खेल होता है तो फैसला किया गया है कि मैच 15 मिनट पहले शुरू होगा और इसके बाद हर सेशन में 15 मिनट जोड़े जाएंगे। एक दिन में वैसे टेस्ट क्रिकेट में करीब 90 ओवर का खेल होता है। लेकिन भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के पहले मैच में कोशिश होगी कि हर सेशन में थोड़ा बहुत वक्त जोड़कर कम से कम 98 ओवर कराएं जाएं। हालांकि इससे पूरी कुछ ओवर को कवर किया जा सकता है। लेकिन ये तभी हो पाएगा, जब गुरुवार को मौसम साफ रहेगा और पूरे दिन का खेल हो पाए।

दूसरे दिन का संशोधित समय

सुबह का सत्र: 9:15 -11:30 बजे तक
दोपहर का सत्र: 12:10 – 14:25 बजे तक
शाम का सत्र: 14:45 – 16:45 बजे तक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here