बेंगलुरू टेस्ट : सरफराज और रिषभ पंत की मेहनत पर बाद के बल्लेबाजों ने पानी फेरा

0
21

-भारत की दूसरी पारी 462 पर समाप्त, अंतिम सात विकेट सिर्फ 54 रनों पर गिरे, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों की जरूरत

-सरफराज खान ने खेली 150 रनों की शानदार पारी, रिषभ पंत एक रन से शतक से चूके

बेंगलुरू। सरफराज खान (150) के बेहतरीन शतक और रिषभ पंत के 99 रनों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 356 रनों का घाटा खत्म करने के बाद 106 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारत की दूसरी पारी 462 रनों पर खत्म हुई। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में सिर्फ चार गेंद डाली गई थीं, जिसके बाद खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया।

भारत के अंतिम छह विकेट 29 रनों पर गिरे
भारत के तीन विकेट पर 408 रन थे और रिषभ पंत के साथ सरफराज खान लीड को बड़ा करने की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान पहले सरफराज और फिर रिषभ पंत के विकेट गिर गए। फिर तो विकेट गिरने का सिलसिला सा शुरू हो गया। सात विकेट सिर्फ 54 रन और जोड़कर आउट हो गए। भारत के अंतिम 6 विकेट तो सिर्फ 29 रनों पर ही गिर गए।

न्यूजीलैंड को जीत के लिए मामूली लक्ष्य
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 107 रनों का मामूली लक्ष्य मिला है, जबकि भारतीय गेंदबाजों के सामने इस छोटे से लक्ष्य को डिफेंड कर दस विकेट निकालने की कठिन चुनौती होगी। चौथे दिन सरफराज खान और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई थी। लेकिन मध्य और निचले क्रम ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।

सरफराज खान के कॅरिअर का पहला शतक
सरफराज खान ने अपने टेस्ट कॅरिअर का पहला शतक जड़ा, वहीं ऋषभ पंत शतक से चूक गए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 211 गेंद में 177 रन की साझेदारी हुई। सरफराज 195 गेंद में 150 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए।

केएल राहुल की खराब फॉर्म जारी रही। वह 16 गेंद में 12 रन ही बना सके, जबकि रविंद्र जडेजा भी 15 गेंद में पांच रन ही बना सके। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 99.3 ओवर में 462 रन बनाए हैं और 106 रन की बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड को पहला मैच जीतने के लिए 107 रन बनाने होंगे।

खेल रोकने पर गुस्से में नजर आई भारतीय टीम
इस मुकाबले के दौरान बारिश ने काफी परेशान किया है। पहले दिन का खेल बारिश में धुल गया था। चौथे दिन रुक-रुक के हो रही बारिश के कारण मैच में व्यवधान पड़ा। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय खिलाड़ियों को गुस्सा दिला दिया।

इस मैच के चौथे दिन भारतीय टीम गेंदबाजी करने आई और रोहित शर्मा ने पहले ओवर में बुमराह को गेंद सौंपी। बुमराह का पहला ओवर काफी शानदार जा रहा था। रोहित शर्मा खेल खत्म होने से पहले शुरुआती सफलता चाहते थे। लेकिन ऐसा होता उससे पहले ही अचानक से कीवी बल्लेबाज पवेलियन की ओर चल दिए।

अंपायर ने अचानक मैच को खराब लाइट के कारण रोक दिया। इसके कारण टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा व टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी गुस्से में नजर आए। रोहित बार-बार अंपायर से कहते रहे कि अभी रोशनी ठीक है और खेल जारी रखा जा सकता है। रोहित अंपायर से बात ही कर रहे थे कि न्यूजीलैंड के ओपनर मैदान से बाहर चले गए।

सरफराज ने लगाया भारत का 550वां शतक
सरफराज खान का इस मैच की प्लेइंग 11 में आना काफी मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन शुभमन गिल की इंजरी के कारण उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने मौका दे दिया। उनका यह शतक जड़ा, उनका यह शतक भारत का टेस्ट क्रिकेट में 550वां शतक रहा।

टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले देश
इंग्लैंड – 927 शतक
ऑस्ट्रेलिया – 892 शतक
भारत – 550 शतक
वेस्टइंडीज – 501 शतक
पाकिस्तान – 432 शतक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here