– चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल की हार का बदला लेने उतरेगा भारत
– दोपहर 2:30 बजे से जिओ हॉट स्टार पर देखें सबसे हॉट मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले मैच में बांग्लादेश को सबक सिखाने के बाद रविवार को रोहित शर्मा आर्मी दुबई में पाकिस्तान की गर्दन मरोड़कर चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल की हार का बदला लेने उतरेगी। टीम इंडिया यदि ग्रुप ए के इस महा मुकाबले को जीत लेती है तो अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी। पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला साबित हो सकता है। इस मैच में शिकस्त उसे अपनी ही मेजबानी वाले आईसीसी टूर्नामेंट से विदाई की वजह भी बन सकता है, इसलिए पाकिस्तान की टीम पर इस मुकाबले में भारी दबाव में उतरेगी। पाकिस्तान को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने बांग्लादेश पर छह विकेट की जीत के साथ टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में शतक जड़कर फॉर्म में लौट चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने 41 रन बनाकर लय में होने की संकेत दिए थे। हालांकि विराट कोहली अभी पूरी तरह से फॉर्म नहीं पकड़ पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में एक अर्द्धशतक उनके बल्ले से भी निकला था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ लेग स्पिन पर उनकी कमजोरी एक बार फिर उजागर हुई। हालांकि विराट को पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाना पसंद है और यदि कल वह यहां बड़ी पारी खेल जाएं तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मुकाबला वैसे भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों में अतिरिक्त ऊर्जा भर देता है, इसलिए कल इस मुकाबले में कोई भी खिलाड़ी बड़ा किरदार निभा सकता है।
उपकप्तान शुभमन गिल का जबर्दस्त फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे राहत की बात है। उन्होंने पिछले चार मैचों में दो शतक और दो अर्द्धशतक जड़कर मैच विनर की भूमिका निभाई है। इस मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खास बदलाव की गुंजाइश नहीं नजर आ रही है। बांग्लादेश के खिलाफ उतरी एकादश पर भी कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा भरोसा जता सकते हैं। खासकर यह देखते हुए कि इस मैच में उसके गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था। मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में पांच विकेट लेकर अपनी लय पा ली है और वह इस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए कठिन चुनौती बन सकते हैं।
जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो उसमें 2017 की चैम्पिंस ट्रॉफी की फाइनल टीम का सिर्फ एक खिलाड़ी बाबर आजम ही टीम में है। भारत के खिलाफ बाबर के अलाव कप्तान मोहम्मद रिजवान पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। 2017 की चैम्पिंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले फखर जमां घायल होने की वजह इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं। फखर जमां की जगह टीम में शामिल किए गए इमाम-उल-हक पर भी पाकिस्तान की निगाहें रहेंगी। गेंदबाजी में शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकते हैं, जबकि लेग स्पिनर अबरार अहमद के खिलाफ विराट कोहली को सतर्क रहना होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।