-लंच से ठीक पहले सिमटी मेजबान पारी, स्टार्क और हेजलवुड ने किया परेशान
– जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा, हर्षित राणा ने भी झटके तीन विकेट
पर्थ में भारतीय गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया है अब बारी बल्लेबाजों की है। एटॉप्स स्टेडियम में लंच से ठीक पहले आस्ट्रेलियाई पारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन 104 रनों पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी में 150 रन बनाने के बावजूद रनों 46 की बेहद महत्वपूर्ण लीड मिल गई। यानि टीम इंडिया अपने शुरुआत इस स्कोर को बढ़ाते हुए करेगी।
अंतिम विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी
मिचेल स्टार्क और हेजलवुड के बीच अंतिम विकेट की साझेदारी ने गेंदबाजों को काफी परेशान किया। 25 रनों की यह साझेदारी आस्ट्रेलियाई पारी में सबसे बड़ी रही। अंतिम तीन विकेटों में बुमराह ने एक विकेट लेकर पंजा खोला, जबकि डेब्यू मैच में हर्षित राणा ने बाकी दो विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या तीन पहुंचाई।
पहली सफलता मिलते ही बुमराह का पंजा खुला
टीम इंडिया को सुबह की पहली सफलता बुमराह ने एलेक्स कैरी (21) के विकेट के रूप में अपनी पहली ही गेंद पर दिलवा दी थी। कैरी का विकेट बुमराह के लिए पारी का पांचवां विकेट बना। इस विकेट ने एक एंड खोल दिया था। इसके बाद मिचेल स्टॉर्क और नाथन लॉयन ने कुछ ओवर निकाले। इस बीच हर्षित राणा और स्टॉर्क के बीच दो तीन बार शब्दों का आदान-प्रदान भी हुआ लेकिन यह फ्रैंडली ज्यादा लगा।
नवोदित गेंदबाज को मिल रहे थे कोहली के टिप्स
राणा जो लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, उन्हें मैदान पर दिग्गज विराट कोहली के लगातार टिप्स भी मिल रहे थे। इसी का नतीजा था कि राणा के 12वें ओवर की एक शॉर्ट पिच गेंद को नाथन लॉयन (5) बैकफुट पर खेलने को मजबूर हुए और गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और स्लिप पर केएल राहुल के हाथों में चली गई।
स्टार्क और हेजलवुड ने किया सबसे ज्यादा परेशान
अंतिम जोड़ी ने सबसे ज्यादा परेशान किया। स्टार्क दोनों एंड खुद ही संभाल रहे थे और एक-एक रन लेकर आस्ट्रेलिया के स्कोर को धीरे-धीरे बढ़ा रहे थे। हेजलवुड को एक या दो गेंद ही खेलने दे रहे थे। इस जोड़ी को तोड़ने के लिए मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी और स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को भी आजमाया गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अंतत: बुमराह और हर्षित राणा को दूसरे स्पेल में आना पड़ा।
18 ओवर खेल गई अंतिम जोड़ी
स्टार्क ने आस्ट्रेलिया पारी में फेंके गए 52 ओवरों में लगभग 19 ओवर की गेंदबाजी खुद ही खेली। इसके अलावा पांच ओवर हेजलवुड खेल गए। वह 7 रन बनाकर नाबाद रहे। दरअसल कूकाबुरा गेंद ने 35 ओवर के बाद अपना असर काफी कम कर दिया था। सीम दब गई थी, जिससे बल्लेबाजों को उतनी मुश्किल नहीं हो रही थी, जितनी पहले 25 से 30 ओवर तक हुई थी। इसका फायदा भी अंतिम जोड़ी ने उठाया।
हर्षित राणा के बाउंसर पर फंसे मिचेल स्टार्क
अंतत: लंच से ठीक पहले राणा ने स्टार्क को अपने एक बाउंसर पर फंसा लिया। स्टार्क बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन बॉल ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और गेंद काफी प्वाइंट के पास ही खड़ी हो गई। पंत ने दौड़ते हुए इसे अपने दस्ताने में समेट लिया। स्टार्क ने 26 बहुमूल्य रनों की पारी खेली, जो कि आस्ट्रेलियाई पारी में किसी बल्लेबाज का सवार्ेच्च स्कोर भी रहा। स्टार्क और हेजलवुड ने अंतिम विकेट के लिए 18 ओवर खेल आस्ट्रेलिया की लीड जो एक समय 70 रनों की मिलती दिख रही थी, 46 पर सीमित कर दी।