बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : बुमराह और सिराज ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी का जुलूस निकाला, अंतिम सत्र में मैच भारत की तरफ पलटा

0
42

-भारत पहली पारी 150 रन, आस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 67 रन
– आस्ट्रेलिया अभी भी भारत की पहली पारी के स्कोर से 83 रनों से पीछे है

पर्थ के तेज और उछाल वाले विकेट पर टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदों ने आस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट के पहले ही दिन संकट में डाल दिया। अटॉप्स स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में टीम इंडिया की पारी 50 ओवर भी नहीं चल सकी और पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई। लेकिन यह स्कोर तब बड़ा लगने लगा जब मेजबान पारी के सात विकेट सिर्फ 67 रनों पर गिर गए। आस्ट्रेलिया अभी 83 रनों से पिछड़ रही है और उसके सिर्फ तीन विकेट गिरने बाकी हैं। अब सारा दबाव आस्ट्रेलियाई खेमे में शिफ्ट हो चुका है और इस विकेट पर भारत का स्कोर ही बड़ा नजर आने लगा है। बता दें कि आस्ट्रेलिया ने यहां खेले चारों मैच पहले बल्लेबाजी करके ही जीते थे।

गाबा की तरह टूट सकता है अटॉप्स का घमंड

भारत ने जैसे गाबा का घमंड तोड़ा था वैसे ही इस बार पर्थ के अटॉप्स स्टेडियम के विकेट का हौव्वा खत्म कर टीम इंडिया यहां भी अपनी जीत की नई पटकथा लिख सकती है। यदि आस्ट्रेलिया के बाकी तीन विकेट जल्दी से जल्दी समेटकर टीम इंडिया दूसरी पारी में 250 रन बना लेते हैं तो मेजबान टीम के लिए अंतिम पारी में 300 रन का लक्ष्य काफी कठिन हो सकता है।

पहले दिन सिर्फ 217 रन बने और 17 विकेट गिरे

दूसरे दिन भी अटॉप्स के ड्रॉप इन विकेट के स्वभाव में कोई तब्दीली नहीं होने की संभावना है। विकेट पर दरारें भी उतनी नहीं खुलेंगी जितनी आस्ट्रेलिया के अन्य विकेटों में खुलती हैं। ऐसे में यदि भारत को 50 रनों की बढ़त भी मिल जाती है, तो चौथी पारी में आस्ट्रेलिया के सामने वह कठिन चुनौती पेश कर सकता है। पहले दिन 77 ओवर के खेल में कुल 17 विकेट गिरे, जो सभी तेज गेंदबाजों को मिले, जबकि इस दौरान केवल 217 रन ही बने।

आस्ट्रेलिया पर बरसा बुमराह का कहर

मेजबान टीम की बल्लेबाजी भी शुरू होते ही बुरी तरह लड़खड़ा गई। बुमराह ने एक के बाद एक तीन झटके देकर शीर्ष क्रम तहस-नहस कर दिया, जबकि हर्षित राणा ने चौथा विकेट चटका साफ कर दिया कि टीम इंडिया मैच में लौट चुकी है। आस्ट्रेलिया की आधी टीम सिर्फ 47 रनों पर आउट हो चुकी थी। यहां से भारत के लिए कहानी बदलने लगी थी। बुमराह ने मैक्सवीनी (10), उस्मान ख्वाजा (8) और स्टीव स्मिथ (0) को सिर्फ 19 रन बोर्ड पर लगने तक पवेलियन की राह दिखा दी थी।

बिखर गई आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

इसके बाद ट्रैविस हेड (11) की गिल्लियां डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने बिखेर कर आस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। अब मोहम्मद सिराज की बारी थी, जिसने मिचेल मार्श (6) और मार्नस लाबुशेन (2) के विकेट लेकर आस्ट्रेलिया की कमर पूरी तरह तोड़ दी। रही सही कसर बुमराह ने पैट कमिंस (3) को अपने दूसरे स्पेल में शिकार बनाकर पूरी कर दी। एलेक्स कैरी (19) और मिचेल स्टार्क (6) रन स्टंप्स के समय क्रीज पर थे।

नीतीश और पंत न चले होते तब क्या होता

भारत ने महत्वपूर्ण टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का जो निर्णय लिया था, उसका बल्लेबाज फायदा नहीं उठा सके। केएल राहुल के 26, रिषभ पंत के 37 और डेब्यू करने वाले नीतीश राणे के 41 रन न होते तो इतिहास शायद 2021-22 के एडिलेड टेस्ट को दोहरा रहा होता, जहां उसकी पहली पारी 36 रनों पर सिमट गई थी। सभी विकेट आस्ट्रेलिया के सीमर्स ने लिए। जॉश हेजलवुड ने चार, मिचेल क्लार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए।

टीम इंडिया ने पहले सत्र में ही खो दिए थे चार विकेट

कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने लंच से पहले ही चार विकेट पर 47 रनों पर पर खो दिए थे। यशस्वी जयसवाल (0), देवदत्त पड्डिकल (0), विराट कोहली (5) और केएल राहुल (26) पवेलियन की राह पकड़ चुके थे। केएल राहुल ने हालांकि अच्छा डिफेंस दिखाया लेकिन लंच से थोड़ा पहले वह एक संदेहास्पद निर्णय के शिकार हो गए।

केएल राहुल गलत आउट दिए गए?

सेट हो चुके केएल राहुल को स्टार्क की गेंद पर संदेहास्पद तरीके से कॉट बिहाइंड दे दिया गया। हालांकि यह अपील अम्पायर ने ठुकरा दी थी। लेकिन कमिंस ने रिव्यू मांग लिया। रिप्ले में नजर आया कि जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी उसी समय बैट पैड से भी लगा। लेकिन स्नीको मीटर पर दो ही एंगल मौजूद थे, जिसमें दिखाया गया कि गेंद बल्ले के पास से जब गुजर रही है तभी स्नीको मीटर में हलचल हो रही है। टीवी अम्पायर ने आउट दे दिया लेकिन राहुल इस फैसले से बिल्कुल संतुष्ट नहीं थे।

मिचेल मार्श ने दिए टीम इंडिया को झटके

लंच के बाद गेंदबाजी के लिए लगाए गए मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल (11) और वाशिंगटन सुंदर (4) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस समय भारत पूरी तरह से संकट में घिर चुका था। लेकिन अपने डेब्यू मैच में नीतीश रेड्डी ने दिलेरी दिखाते हुए कुछ अच्छे शॉट्स खेले। नाथन लॉयन के ओवर में दो चौके भी जड़े। एक लॉयन के ऊपर से और दूसरा एक्ट्रा कवर से बाउंड्री के बाहर भेज दिया।

रिषभ पंत और हर्षित राणा के विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए

जब पंत (37) और रेड्डी पारी को जमा रहे थे और पहली बार कोई साझेदारी अच्छी चल रही थी तभी कमिंस की गेंद पर पंत एक्रॉस द लाइन खेल गए और दूसरी स्लिप पर स्टीव स्मिथ ने उनका एक आसान कैच पकड़ लिया। अगला झटका एक और डेब्यू करने वाले बल्लेबाज हर्षित राणा (7) के रूप में लगा।

बुमराह छक्का जड़ने के बाद हेजलवुड का शिकार

जॉश हेजलवुड की गेंद पर बुमराह (8) ने पुल करने का प्रयास किया। गेंद टॉप एज लेकर छह रन दे गई। लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह बाहर की गेंद पर ड्राइव करने में चूके और गेंद विकेट के पीछे कैरी के हाथों में चली गई। इसके बाद नीतीश रेड्डी की शानदार पारी को कमिंस की गेंद पर वह स्क्वायर और मिड विकेट के बीच में ख्वाजा द्वारा शानदार कैच पकड़ने से अंत हो गया। इसी के साथ भारतीय भारी भी सिमट गई।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here