बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : पर्थ टेस्ट में बुमराह की अगुवाई में तेज गेंदबाजों का पलटवार, आस्ट्रेलिया के 67 रन पर सात विकेट गिराए

0
31

-सुबह आस्ट्रेलिया ने दबाव में लिया पर शाम को मैच ने बदला कांटा, आस्ट्रेलिया अभी भी भारत की पहली पारी के स्कोर से 83 रनों से पीछे है

-भारत अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर आउट हो गया था, राणा ने बनाए थे सर्वाधिक 41 रन

-डेब्यू करने वाले नीतीश रेड्डी ने तेज और बाउंसी विकेट पर खेली 41 रनों की शानदार पारी

-जॉश हेजलवुड ने चार, मिचेल क्लार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए

पर्थ में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने जबर्दस्त पलटवार करते हुए आस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले ही दिन संकट में डाल दिया है। पर्थ के अटॉप्स स्टेडियम में भारत अपनी पहली पारी में तेज और उछाल वाले विकेट पर 150 रनों पर आउट हो गया था। लेकिन उसने आस्ट्रेलिया की पहली पारी के भी सात विकेट सिर्फ 67 रनों पर गिराकर सारा दबाव मेजबान खेमे में ढकेल दिया है।

पहले दिन गिरे17 विकेट तेज गेंदबाजों को, रन बने कुल 217

अभी तक आस्ट्रेलिया ने यहां खेले चारों मैच जीते हैं। पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे, जबकि इस ओवर में सिर्फ 217 रन ही बने। सभी विकेट तेज गेंदबाजों की झोली में गए। अंतिम गेंद पर भी बुमराह को मिचेल स्टार्क का विकेट मिल सकता था लेकिन गेंद बुमराह के आगे गिर पड़ी। बुमराह ने सिर्फ तीन गेंदबाज इस्तेमाल किए। बुमराह ने चार, सिराज ने दो और डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने एक विकेट लिया।

आस्ट्रेलिया को बुमराह और हर्षित राणा ने दिए झटके

आस्ट्रेलियाई पारी भी शुरू होते ही लड़खड़ा गई। झटके देने वाले कोई और नहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह और डेब्यू करने वाले हर्षित राणा थे। भारत ने कम स्कोर के बावजूद नई गेंद से मैच में पलटवार कर दिया था। पहले बुमराह ने एक के बाद एक तीन विकेट और फिर हर्षित राणा ने चौथा विकेट चटकाकर ऐलान किया कि यह टीम इंडिया पेस अटैक में किसी से कम नहीं है।

मैक्सवीनी बने सबसे पहले शिकार

सबसे पहले आस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले नैथन मैक्सवीनी (10) को चलता किया। मैक्सवीनी ने कुछ दिनों पहले कहा भी था कि वह बुमराह की गेंदबाजी को खेलने के लिए बहुत उत्सुक हैं। ऑफ स्टंप की लाइन से अंदर आती हुई, उसको डिफेंड करने से चूके और गेंद उनके पैड पर लगी। उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील को जब अंपायर ने ठुकराया तो बुमराह ने रिब्यू ले लिया, जिसके बाद अंपायर को अपना निर्णय पलटना पड़ा। इस समय तक आस्ट्रेलिया का स्कोर सिर्फ 14 रन था।

बुमराह अगले दो शिकार बने ख्वाजा और स्मिथ

बुमराह की राउंड द विकेट से फेंकी गई गुड लेंथ गेंद बाहर निकलते हुए ख्वाजा के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े कोहली के हाथों में आसान कैच के रूप में गई। कोहली ने थोड़ी देर पहले ही लाबुशेन का कैच छोड़ा था। ख्वाजा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। यह विकेट 19 पर गिरा। इसके बाद अगली अंदर आती गेंद पर स्टीव स्मिथ (शून्य) विकेट के बीचों बीच पकड़े गए। आस्ट्रेलिया के तीन विकेट 19 रनों पर गिर चुके थे। यहां से भारत के लिए कहानी बदलने लगी थी।

हर्षित राणा ने ट्रैविस हेड को किया बोल्ड

भारत को चौथा विकेट डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने दिलवाया। उन्होंने भारत से पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 छीनने वाले ट्रैविस हेड (11) को क्लीन बोल्ड कर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया। चौथा विकेट 31 रनों पर गिरा। इस समय आस्ट्रेलिया की टीम संकट में घिरती नजर आ रही थी।

मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को स्लिप पर पकड़वाया

पर्थ के लोकल ब्वॉय मिचेल मार्श को मोहम्मद सिराज ने तीसरी स्लिप पर केएल राहुल के हाथों कैच करवाकर आस्ट्रेलिया के ताबूत में एक कीला और ठोक दिया। मार्श गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेलने गए थे लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप पर चली गई। राहुल के इस कैच को अम्पायर ने टीवी अम्पायर से क्लीयरेंस लेने के बाद ही मार्श को आउट दिया।

मार्नस लाबुशेन 52 गेंदों पर दो रन ही बना सके

सिराज को दूसरी सफलता मार्नस लाबुशेन के रूप में मिली। लाबुशेन को पारी की शुरुआत में बुमराह की गेंद पर विराट कोहली जीवनदान दे चुके थे। लेकिन लाबुशेन को इसका फायदा नहीं मिला। उन्हें 52 गेंदें तो खेलीं लेकिन रन बनाए सिर्फ दो। सिराज की गेंद उनके पैड से टकराई और अम्पायर ने उंगली उठा दी। डीआरएस में भी उनकी गेंद लेग स्टम्प से टकराती दिखी। आस्ट्रेलिया का यह विकेट 47 रनों पर गिरा। भारत कम स्कोर बनाने के बाद भी पूरी तरह मैच में वापस आ चुका था। दूसरे स्पेल में बुमराह ने कमिंस (3) को चलता किया। कमिंस कॉट बिहाइंड हुए।

पहले बल्लेबाजी का फायदा नहीं नहीं उठा सके

इससे पहले भारत की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का जो निर्णय लिया था, उसका बल्लेबाज फायदा नहीं उठा सके। सभी विकेट आस्ट्रेलिया के सीमर्स ने लिए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 41 रन डेब्यू करने वाले बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने बनाए। उन्होंने ये रन एक छक्के और छह चौके के साथ 59 गेंदों पर बनाए, जबकि रिषभ पंत ने एक छक्के और तीन चौके की मदद से 37 रन बनाए। पंत और नीतीश के बीच सातवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी भी हुई। जॉश हेजलवुड ने चार, मिचेल क्लार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए।

पहले सत्र में ही खो दिया था शीर्ष क्रम

कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने लंच तक ही चार विकेट पर 51 रन बनाकर खो दिए थे। रिषभ पंत (10) के साथ ध्रुव जुरेल चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए। भारत के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने इस मैच से डेब्यू किया है।

पहले बल्लेबाजी का निर्णय नहीं रास आया

भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना पहला मैच खेलने उतरी है। नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा आज अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय भारत को रास नहीं आया और पहले ही सेशन में उसके चार विकेट गिर गए। केएल राहुल ने हालांकि अच्छा डिफेंस दिखाया लेकिन लंच से थोड़ा पहले वह एक संदेहास्पद निर्णय के शिकार हो गए। बुमराह का पहले बल्लेबाजी का निर्णय यह देखते हुए भी रहा होगा कि आस्ट्रेलिया ने इस मैदान में अभी तक चारों मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए ही जीते थे।

पड्डिकल ज्यादा डिफेंसिव दिखे फिर जीरो पर चले गए

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद के एल राहुल और देवदत्त पड्डिकल ने फिर से पारी को जमाने का प्रयास किया। पड्डिकल जो कि अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं, काफी डिफेंसिव दिख रहे थे। इस बल्लेबाज ने 22 गेंदों तक खाता ही नहीं खोला और 23वीं गेंद पर जो कि हेजलवुड जो एंड चेंज करके स्टार्क के एंड से गेंदबाजी कर रहे थे, की एक ब्यूटी पर अपना विकेट दे आए। इस गेंद पर जो ऑफ स्टम्प से जरा ही बाहर थी प्ड्किकल के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट कीपर कैरी के हाथों में चली गई। पड्डिकल इस गेंद को रक्षात्मक खेलने गए थे। पड्डिकल खाता भी नहीं खोल सके। भारत का दूसरा विकेट 11 ओवर में गिरा। इस समय तक भारत का स्कोर सिर्फ 14 रन ही थी।

सबसे बड़ा विकेट भी चला गया, विराट सस्ते में आउट

नए बल्लेबाज विराट कोहली पर काफी दबाव था। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान उस दबाव को हावी नहीं होने दिया। वे क्रीज से बाहर खड़े होकर खेल रहे थे और एक दो शॉट खेलकर स्ट्राइक भी रोटेड कर रहे थे। दूसरी ओर से केएल राहुल विकेट को काफी कुछ समझ चुके थे। उन्होंने एक कवर ड्राइव से इसका सबूत भी दिया। लेकिन अब भारत को सबसे बड़ा झटका लगा। विकेट सुबह रही नमी के बाद अब सूखने लगा था और गेंद अच्छी बाउंस हो रही थी, हेजलवुड की एक गेंद जो पड़ने के बाद एक्स्ट्रा बाउंस लेते हुए कोहली के बल्ले के बल्ले से लग गई। कोहली चाहकर भी बल्ला हटा नहीं पाए और गेंद बल्ले से लगकर स्लिप पर उस्मान ख्वाजा के पास चली गई। कोहली इस बाउंस से सरप्राइज थे और अपना बल्ला चाहकर भी नहीं हटा पाए। कोहली ने सिर्फ 12 गेंदें खेलीं और 5 रन बनाए। टीम इंडिया को तीसरा झटका 17वें ओवर में 32 रनों पर लगा।

केएल राहुल गलत आउट दिए गए?

सेट हो चुके केएल राहुल को स्टार्क की गेंद पर संदेहास्पद तरीके से कॉट बिहाइंड दे दिया गया। हालांकि यह अपील अम्पायर ने ठुकरा दी थी। लेकिन कमिंस ने रिव्यू मांग लिया। रिप्ले में नजर आया कि जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी उसी समय बल्ला पैड को भी लगा। लेकिन स्नीको मीटर पर दो ही एंगल मौजूद थे, जिसमें दिखाया गया कि गेंद बल्ले के पास से जब गुजर रही है तभी स्नीको मीटर में भी हलचल हो रही है। हालांकि सामने से देखने में लग रहा था कि बल्ला उसी समय पैड से भी लगा था। टीवी अम्पायर ने राहुल को आउट बताया। लेकिन केएल राहुल इस फैसले से बिल्कुल संतुष्ट नजर नहीं आए। भारत को पहले सेशन में यह चौथा झटका 47 रनों पर लगा। राहुल 74 गेंदें खेलने के बाद 26 रन बनाकर आउट हुए।

मिचेल मार्श ने दिए लंच के बाद दो झटके

लंच के बाद गेंदबाजी के लिए लगाए गए मिचेल मार्श (11) ने भारत को दो झटके दिए। पहले उन्होंने ध्रुव जुरेल का विकेट लिया उसके बाद वाशिंगटन सुंदर (4) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। जुरेल जो लंच के बाद पॉजिटिव क्रिकेट खेल रहे थे मार्श की ऑफ स्टम्प से अंदर आती गुड लेंथ गेंद पर बाहरी किनारा दे बैठे। गेंद तीसरे स्लिप में लाबुशेन के सुरक्षित हाथों में जा पहुंची। यह भारत को गा पांचवां झटका था।

वाशिंगटन सुंदर डीआरएस पर आउट दिए गए

वाशिंगटन सुंदर को रविन्द्र चन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा पर इसलिए तरजीह दी गई थी क्योंकि उन्होंने बल्ले और गेंद से पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन टीम इंडिया का वह उद्देश्य पूरा नहीं हो सका। मिचेल मार्थ की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर बैक फुट पर चूक गए और गेंद बैट चूमते हुए विकेट कीपर के पास चली गई। भारत का छठा विकेट 73 पर गिरा। अब भारत पूरी तरह से संकट में घिर चुका था। एक छोर पर पंत ने हालात हाथ से निकलते देखे तो थोड़ी आक्रामकता अपना ली।

नीतीश रेड्डी के लॉयन पर दो झन्नाटेदार चौके

कमिंस की एक गेंद पंत की कोहनी से लगकर विकेट कीपर के पास पहुंची तो आस्ट्रेलियाई कप्तान को लगा कि गेंद एज लेकर गई है। उन्होंने डीआरएस मांगा तो स्थिति साफ हो गई और पंत क्रीज पर सुरक्षित रहे। इसके बाद डेब्यू कर रहे नीतीश राणा ने नाथन लॉयन के ओवर में दो चौके जड़े। एक लॉयन के ऊपर से और दूसरी एक्ट्रा कवर से खेले गए झन्नाटेदार शॉट से बाउंड्री के बाहर भेज दी।

आस्ट्रेलिया के रिव्यू न लेने से बच गए नीतीश रेड्डी

इस बीच मिचेल स्टार्क को नीतीश रेड्डी का विकेट मिलते-मिलते रह गया। लेंग स्टम्प से निकलती गेंद रेड्डी के दाहिने हाथ के ग्लब्स से छूते हुए कीपर के पास पहुंची थी लेकिन आखिरी रिव्यू बचा होने और खुद कन्फर्म न होने की वजह से डीआरएस नहीं लिया। लेकिन रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद ग्लब्स से लगकर गई थी। इस समय वह 11 रनों पर थे। भारत का स्कोर जब 97 रन था तब पंत ने स्टार्क की गेंद पर मिड ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन गेंद काफी ऊंची चली गई। कमिंस ने उलटा दौड़ते हुए यह कैच लेने की कोशिश की लेकिन यह कैच बन नहीं सका।

रिषभ पंत और हर्षित राणा के विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए

जब पंत (37) और रेड्डी पारी को जमा रहे थे और पहली बार कोई साझेदारी अच्छी चल रही थी तभी कमिंस की गेंद पर पंत एक्रॉस द लाइन खेल गए और दूसरी स्लिप पर स्टीव स्मिथ ने उनका एक आसान कैच पकड़ लिया। पंत जिन्हें एक जीवनदान भी मिला था उसका फायदा नहीं उठा सके। भारत को अगला झटका एक और डेब्यू करने वाले बल्लेबाज हर्षित राणा के रूप में लगा। हर्षित ऑफ साइड में खेलने के प्रयास में बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे और गेंदद स्लिप में मैकस्वीनी के बाईं ओर गई। उन्होंने डाइव मारकर कैच लपकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ में आकर छिटक गई, जिसे लाबुशेन ने कैच कर लिया।

बुमराह छक्का जड़ने के बाद हेजलवुड का शिकार

जॉश हेजलवुड की गेंद बुमराह (8) ने पुल करने के प्रयास में चूके लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर छह रन दे गई। लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह बाहर की गेंद पर ड्राइव करने में चूके और गेंद विकेट के पीछे कैरी के हाथों में चली गई। इसके बाद नीतीश रेड्डी (41) ने गेंदबाजों पर चार्ज लिया और लेकिन इस प्रयास में मिडविकेट पर एक ऊंचा शॉट खेल बैठे लेकिन उस्मान ख्वाजा उसे लपक नहीं सके। इसके बाद उन्हें गेंद को सीमा रेखा दिखाई लेकिन फिर अगले ओवर में कमिंस की गेंद पर वह स्क्वायर और मिड विकेट के बीच में ख्वाजा द्वारा शानदार कैच से आउट हो गए। इसी के साथ भारतीय भारी भी 150 पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

भारत : केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here