इंग्लैंड के ब्रैडमैन जो रूट के बल्ले का जादू पाकिस्तान के गेंदबाजों को नाको चने चबवा रहा है। पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के तीसरे दिन इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने पाकिस्तान के मुल्तान में शानदार शतक जड़ते हुए अपने शतकों की संख्या में और इजाफा नहीं नहीं किया बल्कि चार दिग्गज बल्लेबाजों को शतक लगाने के मामले में पीछे भी छोड़ दिया।
बुधवार को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लिश स्टार बल्लेबाज जो रूट का बल्ला खूब चमका। रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट कॅरिअर का 35वां शतक पूरा कर लिया है। शतक लगाते ही उन्होंने श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनिस खान हैं।
इन चारों दिग्गज कप्तानों ने टेस्ट क्रिकेट में क्रमश: 34-34 शतक लगाए हैं, जबकि मुल्तान में शतक पूरा करते ही रूट के नाम अब 35 टेस्ट शतक हो गए हैं, जिसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में छठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट से आगे अब दुनिया के केवल 5 बल्लेबाज हैं, जिसमें राहुल द्रविड़ (36), कुमार संगकारा (38), रिकी पोंटिंग (41), जैक्स कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) का नाम शामिल हैं।
इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टम्प तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 492 रन बन चुके थे। रूट 176 रन (277 गेंद, 12 चौके) के साथ मैदान में हैरी ब्रूक 141 रन (173 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) बनाकर मैदान में डटे थे। इंग्लैंड के अभी तक आउट होने वाले खिलाड़ी जैक क्रॉली (78), कैप्टन ओली पोप (0) और बेन डकेट (84) हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम अभी भी पाकिस्तान के स्कोर से 64 रन पीछे है।