– बांग्लादेश को 86 रन से रौंद टेस्ट के बाद टी-20 सीरीज पर भी कब्जा
नई दिल्ली। भारत की तूफानी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के सामने भी बांग्लादेश की एक न चली। भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश को 86 रनों से रौंद कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला 12 अक्तूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी।
टीम इंडिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर नया रिकॉर्ड कायम किया। इसके जवाब में सिर्फ महमदुल्ला (41) ही भारतीय गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना कर सके। मेहमान टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। भारत ने अपने सात गेंदबाज इस्तेमाल किए और सातों को सफलता भी मिली। नीतीश रेड्डी और वरुन चक्रवर्ती को दो-दो, जबकि अर्शदीप, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारतीय पारी का आगाज बेहद खराब रहा। सिर्फ तीन ओवर के भीतर ही भारतीय सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी थी। संजू सैमसन दूसरे ही ओवर में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा भी अगले ओवर की आखिरी गेंद पर चलते बने। अभिषेक 15 रन बनाकर तंजीम हसन का शिकार बने। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पावरप्ले के आखिरी ओवर में मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। सूर्या आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे।
पावरप्ले में तीन प्रमुख विकेट खोने के बाद टीम इंडिया के नए ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला और 10 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान नीतीश रेड्डी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा। नीतीश और रिंकू के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई। ये टी-20 क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए भारत की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
नीतीश के आउट होने के बाद रिंकू ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि रिंकू 29 गेंदों पर 53 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। रिंकू ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े। रिंकू सिंह के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या (32) और रियान पराग (15) ने भारत का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया।
इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में पहली बार 200 रनों का आंकड़ा छुआ। इससे पहले पहली बार भारत ने 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 196/5 रन का उच्चतम स्कोर बनाया था। भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया जो टी-20 मैच में पावरप्ले में तीन या उससे ज्यादा विकेट खोने के बाद टीम इंडिया का सर्वोच्च स्कोर है। यही नहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में किसी भी एशियाई टीम यह सर्वोच्च स्कोर भी है।
बांग्लादेश के खिलाफ उच्चतम टी-20 स्कोर
224/4 साउथ अफ्रीका, पोटचेफस्ट्रूम 2017
221/9 भारत, दिल्ली 2024
214/6 श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस 2018
210/4 श्रीलंका, सिलहट 2018