कप्तान ने किया साफ : एडिलेड में भी केएल राहुल ही करेंगे ओपन, मैं मध्य क्रम में करूंगा बल्लेबाजी

0
20

एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के लिए सलामी बल्लेबाजी के लिए यशस्वी जयसवाल का जोड़ीदार कौन होगा, इस रहस्य से कप्तान रोहित शर्मा ने खुद ही पर्दा हटा दिया है। उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान स्पष्ट कर दिया कि केएल राहुल ही यशस्वी के जोड़ीदार के रूप में उतरेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि मैं मध्य क्रम में बल्लेबाजी करूंगा।

पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में केएल राहुल ने विकेट पर न सिर्फ काफी समय बिताया था, बल्कि आस्ट्रेलियाई सीमर्स को अपने डिफेंस से परेशान भी किया था। पहली पारी में वह एक गलत फैसले के शिकार हो गए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने आउट होने से पहले शानदार अर्द्धशतक लगाया था। इसके बाद से ही यह सवाल उठ रहे थे कि जब कप्तान दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे तो केएल राहुल को उनके लिए जगह छोड़नी पड़ेगी या रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेलने उतरेंगे।

हालांकि प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ रोहित शर्मा ने मध्यक्रम में उतरकर यह संकेत दे दिए थे कि उनकी मंशा क्या है लेकिन इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा न होने की वजह से तमाम तरह की चर्चाएं चल रहीं थीं, जिन पर गुरुवार को रोहित शर्मा की प्रेस ब्रीफिंग के बाद विराम लग गया। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रोहित शर्मा के लिए यह बदलाव लकी भी हो सकता है। संभव है कि मध्य क्रम में उनके बल्ले की भूख फिर से जाग जाए और रन बनने लगें।

प्रधानमंत्री एकदाश के खिलाफ मैच के बारे में कप्तान ने कहा कि यह एक अभ्यास मैच था। हम कुछ सोचे बिना अपना खेल आगे बढ़ाना चाह रहे थे। पहले से ही एक दिन का खेल बारिश के कारण धुल चुका था। हम चाहते थे कि हमें थोड़ा समय मिले। हम मैच के बारे में अधिक नहीं सोच रहे थे। हम पिंक बॉल के साथ अधिक नहीं खेले हैं इसलिए हम चाह रहे थे कि हमें गुलाबी गेंद के साथ खेलने का कुछ अवसर मिले।

कप्तान ने कहा, मैच में सफलता चाहता हूं, इसलिए मैंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पर्थ टेस्ट में यशस्वी और राहुल दोनों ने ही शानदार बल्लेबाजी की थी, इसलिए मुझे इसमें बदलाव की कोई जरूरत नहीं नजर आई। हां भविष्य में स्थितियां बदल सकती हैं, लेकिन जिस तरह से राहुल ने भारत के बाहर प्रदर्शन किया है मुझे लगता है कि उसका इस स्थान पर बल्लेबाजी करने का हक बनता है।

रोहित ने कहा, पर्थ जैसे विकेट पर 500 रन बनाना बड़ी बात है। मैं अपने नवजात बच्चे के पास था और घर पर मैच देख रहा था। दोनों की बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा और इसीलिए सलामी जोड़ी में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं महसूस हुई। निजी तौर पर पूछिए तो यह मेरे लिए फैसला कतई आसान नहीं था लेकिन टीम के हित में यही उचित नजर आया।

एक अन्य सवाल पर रोहित ने कहा कि रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखने का फैसला हमेशा कठिन होता है लेकिन मुझे लगता है उस समय टीम के लिए जो सही था वही निर्णय लिया गया। वॉशिंगटन सुंदर बल्ले और गेंद दोनों के साथ कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं यह हम देख ही चुके हैं। उनके पास कहीं भी खेलने के लिए अच्छी तकनीक है। कहा कि यही चाहता हूं कि वह चोटिल न हों क्योंकि उनके जैसा खिलाड़ी हमेशा टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। मैं तो उनका कॅरिअर का ग्राफ काफी ऊपर जाता हुआ देख रहा हूं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here