-पीसीबी हाईब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट कराने से पहले ही कर चुका है इनकार
-बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है
2025 चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान टीम नहीं भेजने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में खलबली मच गई है। इस मामले में बीसीसीआई ने आईसीसी को भी साफ तौर पर बता दिया है कि वह अपनी टीम को किसी भी सूरत में पाकिस्तान नहीं भेजेगा। भारत के इनकार के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी अब इस मामले में आगे की योजना के लिए वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की तरफ से नए निर्देशों का इंतजार है।
भारत के खिलाफ खेलना बंद कर सकता है पाकिस्तान
पाकिस्तान में भारत के पाकिस्तान में खेलने से मना करने के बाद तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बातें तो यहां तक हो रही हैं कि सरकार पीसीबी को किसी भी आईसीसी या अन्य बहु-टीम आयोजनों में भारत के खिलाफ तब तक खेलना बंद कर देने का आदेश दे सकती है जब तक भारत सरकार अपनी नीति नहीं बदलती है।
भारत के फैसले से पाकिस्तान में निराशा
एक पीसीबी पदाधिकारी ने कहा कि यह हमें स्वीकार नहीं है, क्योंकि भारत द्वारा फिर से पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करने का कोई तार्किक कारण नहीं है। हम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही तैयारियां कर रहे हैं और आईसीसी को भारत समेत सभी टीमों की सुरक्षा के लिए सवार्ेच्च व्यवस्था करने का आश्वासन दे चुके हैं। इस पीसीबी अधिकारी ने भारत के फैसले को लेकर निराशा जताई है। पीसीबी चीफ पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी को हाईब्रिड मॉडल में कराने के लिए मना कर चुके हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तानों ने भी निराशा जताई
एक पीसीबी पदाधिकारी ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ सभी मैचों के बहिष्कार का रुख अपनाया गया तो पाकिस्तान को बड़ा वित्तीय नुकसान होगा, लेकिन साथ ही उसने यह भी कहा कि वे ऐसी किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेट कप्तान भी निराश हैं। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान राशिद लतीफ, जावेद मियांदाद और इंजमाम उल हक जैसे दिग्गजों ने भारत के फैसले पर निराशा जताई है।
पीसीबी कानूनी कार्रवाई की तैयारी में?
बीसीसीआई पाकिस्तान को स्पष्ट तौर पर बता चुका है कि भारत सरकार से आदेश मिला है कि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा। वहीं पाकिस्तानी मीडिया में चर्चा है कि पीसीबी ने बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस ले सकता है
एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल ने दावा किया है कि यदि टीम इंडिया उनके देश नहीं आती है तो पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले सकती है। भारत के रुख के बाद पाकिस्तान में इस मुद्दे को लेकर घमासान मचा हुआ है और पाकिस्तान की सरकार पूरे मामले को इस बार काफी गंभीरता से ले रही है।
भारत पर दबाव डलवाने की योजना
एक सूत्र का कहना है कि पाकिस्तान सरकार इस विकल्प पर भी विचार कर रही है कि यदि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उनके देश नहीं आती है या फिर टूर्नामेंट को किसी अन्य देश में शिफ्ट किया जाता है तो पाकिस्तान इस आईसीसी टूर्नामेंट में भाग ही नहीं लेगा। ऐसा आईसीसी के जरिए भारत के ऊपर दबाव बनवाने के लिए किया जा सकता है।
भारत ने 2008 के बाद पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला
भारत ने 2008 के बाद पाकिस्तान जाकर कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन पाक टीम भारत आकर खेलती रही है पर अब भारत सरकार के रुख को देखते हुए पाकिस्तान अगले किसी भी मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत के साथ मैच नहीं खेलने का फैसला ले सकता है। एक चर्चा यह भी है कि नॉकआउट मुकाबले की नौबत आती है तो उस भिड़ंत को रद्द माना जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीम भाग लेंगीं
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमों को भाग लेना है। इन टीमों ने 2023 वन डे वर्ल्ड कप की अंक तालिका के आधार पर क्वालीफाई कर लिया था। टूर्नामेंट के मुकाबले 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेले जाएंगे। चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं, जबकि ग्रुप बी की बात करें तो उसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें हैं।
फाइनल नौ मार्च को लाहौर में
2 मार्च तक लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो जाएंगे, वहीं 5 मार्च से नॉकआउट मैच शुरू हो जाएंगे और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. बताते चलें कि टूर्नामेंट में कुल मैचों की संख्या 15 होगी, जो लाहौर, कराची और रावलपिंडी के मैदान में खेले जाएंगे। खिताबी भिड़ंत 9 मार्च को लाहौर में होगी।